नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 'बेबी', जो बगैर किसी गाने के रिलीज होने वाली थी, अब एक हॉट सॉन्ग के साथ जनता तक पहुंचेगी. संगीतकार मीत ब्रदर्स ने फिल्म 'बेबी' के लिए गाना बनाया है जिसका नाम है 'बेपरवाह' और इस गाने पर थिरकेंगी ईशा गुप्ता . गाने में ईशा गुप्ता का मादक अवतार दिखेगा.
ईशा गुप्ता गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अक्षय कुमार का बड़ी फैन हूं. उनकी फिल्म में गाना करना मेरे लिए बड़ी बात है और सॉन्ग डायरेक्टर संजय ने बेहतरीन तरीके से अलग-अलग स्टाइल में शूट किया है.'
ईशा गुप्ता और रितिक की बढ़ रही हैं नजदीकियां
आपको बता दें कि बेबी फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, तापसी पन्नु, राणा डुग्गुबती, डैनी और मधुरिमा तुली मुख्य भूमिका में हैं.