scorecardresearch
 

बाबिल की फोटो देख फैंस को याद आए इरफान खान, बोले- पिता जैसे लग रहे हो

बाबिल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जो फैंस के बीच वायरल होने लगी. कई फैंस ने इस फोटो को देखते ही उन्हें इरफान का हमशक्ल बता दिया. वहीं कई फैंस का कहना था कि बाबिल को इरफान की लेगेसी को आगे लेकर जाना है.

Advertisement
X
बाबिल सोर्स इंस्टाग्राम
बाबिल सोर्स इंस्टाग्राम

इरफान खान के निधन के साथ ही बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया था. फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड सितारे उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर इरफान से जुड़ी अपनी यादों को साझा कर रहे थे. लेकिन सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इरफान के बेटे बाबिल भी पिता के निधन के बाद लगातार उनकी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बाबिल की लेटेस्ट तस्वीर को देखकर फैंस उनके लुक्स की इरफान से तुलना कर रहे हैं.

बाबिल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जो फैंस के बीच वायरल होने लगी. कई फैंस ने इस फोटो को देखते ही उन्हें इरफान का हमशक्ल बता दिया. वहीं कई फैंस का कहना था कि बाबिल को इरफान की लेगेसी को आगे लेकर जाना है. बता दें कि बाबिल फिलहाल फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

“Oh my god, you look just like your dad!”

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

अक्सर इरफान की तस्वीरें शेयर करते हैं बाबिल

इससे पहले बाबिल ने अपने पिता की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थी. एनएसडी की थ्रोबैक तस्वीरों के अलावा इरफान की एक ऊंट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. इसके अलावा वे एक तस्वीर में बच्चों के साथ मिलते नजर आ रहे थे. गोलगप्पे खाते हुए और पानी में तैरते हुए इरफान के वीडियोज को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

View this post on Instagram

He had this strange understanding of rain. I cannot compare it to anything that I have ever experienced. He could only explain it to me through the limits within what words would let him, but there was a connection that I cannot envelop even in the most beautiful language; only the desert could show, oh my god, what the rain did to him.

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

गौरतलब है कि साल 2018 में इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था. वे इस बीमारी से 2 सालों से लड़ रहे थे और उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को अंतिम सांस ली थी. उनकी आखिरी फिल्म होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम थी. इस फिल्म में वे दीपक डोबरियाल, करीना कपूर खान और राधिका मदान के साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement