ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली में भल्लालदेव के रोल में दिखे राणा दग्गुबाती की टोक्यो में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है. जिसमें राणा दग्गुबाती के स्वागत में फैंस हूटिंग कर रहे हैं. ''भल्लालदेव जय हो...राणा दग्गुबाती जय हो'' के नारे लगा रहे हैं. दरअसल, राणा के फैंस के लिए 17 मार्च को जापान में बाहुबली की स्क्रीनिंग रखी गई थी.
स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए राणा भी पहुंचे. इस दौरान फैंस ने राणा का भव्य स्वागत किया. जापान में मूवी रिलीज के 1 साल बाद भी लोग राणा दग्गुबाती के किरदार को भरपूर प्यार दे रहे हैं. लोगों ने सीटियों और जय हो के नारों से स्टार का स्वागत किया. कई सारे लोग तो बाहुबली के गेटअप में नजर आए. सभी थियेटर हॉल के अंदर भल्लालदेव जय हो...राणा दग्गुबाती जय हो के नारे लगाते दिखे.
Bhallaladeva jai ho!!!❤️
We had a special screening for Bhallaladeva fans in Tokyo Japan.
On this day, King Bhallaladeva had a complete victory with cheers!!!🦁🦁🦁@RanaDaggubati @Shobu_ @ssrajamouli #スリースリースリー#バーフバリ#RanaDaggubati#Bhallaladeva#Baahubali pic.twitter.com/foZVLc7Ef2
— 3J from Japan (@333fromjapan) March 17, 2019
बता दें कि बाहुबली-2 को भारत ही नहीं जापान में भी बेशुमार सफलता मिली थी. मूवी ने जापान के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए. फिल्म कई दिनों तक सिनेमाघरों में चली. जापान के लोगों ने फिल्म प्रमोशन के दौरान पूरी स्टारकास्ट को भरपूर प्यार दिया. जहां राणा दग्गुबाती नेगेटिव रोल में थे. वहीं प्रभास लीड हीरो थे. उन्होंने बाहुबली का किरदार निभाया.
फिल्म में तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज ने भी अहम रोल अदा किया था. बाहुबली को निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था. प्रभास ने इस मूवी को अपने करियर के 5 साल दिए. इस दौरान उन्होंने कोई दूसरा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था.
बाहुबली को जापान में जिस तरह से लोगों का प्यार मिला है, जाहिर सी बात है है कि मेकर्स और स्टारकास्ट काफी खुश हो रहे होंगे.