scorecardresearch
 

टोक्यो में राणा दग्गुबाती का फैंडम, लगे भल्लालदेव जय हो... के नारे

बाहुबली-2 को भारत ही नहीं जापान में भी बेशुमार सफलता मिली थी. मूवी ने जापान के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए. फिल्म कई दिनों तक सिनेमाघरों में चली. यहां राणा दग्गुबाती का फैंडम देखा जा सकता है.

Advertisement
X
राणा दग्गुबाती (इंस्टाग्राम)
राणा दग्गुबाती (इंस्टाग्राम)

ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली में भल्लालदेव के रोल में दिखे राणा दग्गुबाती की टोक्यो में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है. जिसमें राणा दग्गुबाती के स्वागत में फैंस हूटिंग कर रहे हैं. ''भल्लालदेव जय हो...राणा दग्गुबाती जय हो'' के नारे लगा रहे हैं. दरअसल, राणा के फैंस के लिए 17 मार्च को जापान में बाहुबली की स्क्रीनिंग रखी गई थी.

स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए राणा भी पहुंचे. इस दौरान फैंस ने राणा का भव्य स्वागत किया. जापान में मूवी रिलीज के 1 साल बाद भी लोग राणा दग्गुबाती के किरदार को भरपूर प्यार दे  रहे हैं. लोगों ने सीटियों और जय हो के नारों से स्टार का स्वागत किया. कई सारे लोग तो बाहुबली के गेटअप में नजर आए. सभी थियेटर हॉल के अंदर भल्लालदेव जय हो...राणा दग्गुबाती जय हो के नारे लगाते दिखे.

Advertisement

बता दें कि बाहुबली-2 को भारत ही नहीं जापान में भी बेशुमार सफलता मिली थी. मूवी ने जापान के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए. फिल्म कई दिनों तक सिनेमाघरों में चली. जापान के लोगों ने फिल्म प्रमोशन के दौरान पूरी स्टारकास्ट को भरपूर प्यार दिया. जहां राणा दग्गुबाती नेगेटिव रोल में थे. वहीं प्रभास लीड हीरो थे. उन्होंने बाहुबली का किरदार निभाया.

Happy Birthday @ranadaggubati from #Prabhas fans 🎊🎉 #happybirthdayranadaggubati #ranadaggubati #rana #bhalladeva #Prabhas #Prabhasraju #Prabhasrajuuppalapati #Instaprabhasraju #Instaprabhas #Darlingprabhas #Darling #Pabsu #Bahubaliprabhas #Reblestar #Saaho #Amrendrabahubali #Amrendrabahubali #Mahendrabahubali #Baahu #Baahubali2

A post shared by PRABHAS RAJU UPPALAPATI (@star.prabhas) on

Rana Daggubati in Japan #RanaInJapan #baahubali2 #ranadaggubati #bhalladeva #bahubali #bahubaliinjapan #prideofindia

A post shared by what the Fasakkk...!!! (@whatthefasakkk) on

फिल्म में तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज ने भी अहम रोल अदा किया था. बाहुबली को निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था. प्रभास ने इस मूवी को अपने करियर के 5 साल दिए. इस दौरान उन्होंने कोई दूसरा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था.

Advertisement

बाहुबली को जापान में जिस तरह से लोगों का प्यार मिला है, जाहिर सी बात है है कि मेकर्स और स्टारकास्ट काफी खुश हो रहे होंगे.   

Advertisement
Advertisement