फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वालीं अनुष्का शेट्टी को जन्मदिन (7 नवंबर) के पहले एक खास तोहफा मिला है. उनकी अगली फिल्म भागमती का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें अनुष्का एकदम आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं.
बाहुबली में रोल चाहते थे अमिताभ
अपनी फिल्म बाहुबली के बाद वे पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. पोस्टर में उनके एक हाथ में हथियार दिख रहा है और दूसरे हाथ छिदा, जोकि खून से सने हैं. पोस्टर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी है. भागमती के निर्देशक जी. अशोक हैं. साथ ही, फिल्म में उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम नजर आएंगे.बता दें कि ये फिल्म तमिल तेलुगु और मलयालम भाषायों में रिलीज होगी.

बाहुबली के लिए प्रभास ने ठुकराए शादी के 6000 प्रपोजल, रोज खाए 40 अंडे
मंगलवार को अनुष्का शेट्टी अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगी. भागमती के निर्माताओं ने उन्हें नया पोस्टर लॉन्च कर बर्थडे गिफ्ट दिया. ये एक पीरियड फिल्म है जिसमें अनुष्का रहस्यमयी किरदार में हैं. अनुष्का के कोस्टार प्रभास जहां बाहुबली के बाद साहो में बिजी हैं, वहीं अनुष्का भागमती में.
She is coming!
Presenting #BhaagamathieFL starring #Anushka#Bhaagamathie #HBDAnushkaShetty pic.twitter.com/mlL94ohN4m
— UV Creations (@UV_Creations) November 6, 2017
प्रभास और देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी साउथ की कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुष्का शेट्टी से पूछा गया कि उन्हें प्रभास और राणा दग्गुबती में से ज्यादा आकर्षक कौन लगता है तो अनुष्का ने प्रभास का ही नाम लिया था.बाहुबली के बाद प्रभास को मोस्ट एलिजिबल बैचलर के तौर पर देखा गया था. उन्हें करीब 6000 शादी के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उन्होंने किसी पर भी मुहर नहीं लगाई. इसकी वजह अनुष्का के प्रति उनका प्रेम समझा गया था.