बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म बाला रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. फिल्म बाला अपनी कहानी को लेकर विवादों में फंस चुकी है. फिल्म उजड़ा चमन के निर्माताओं ने कहानी कॉपी करने का आरोप लगाया था. अब रिलीज नजदीक है तो आयुष्मान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि अगर वह रीयल लाइफ में गंजे हो जाते हैं तो क्या करेंगे?
स्पॉटबॉय के दिए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना से पूछा गया कि अगर आप सच में गंजे हो जाते हैं तो आप हेयर वीविंग या ट्रांसप्लांट का सहारा लेंगे?
View this post on Instagram
Advertisement
आयुष्मान ने इसका हंसते हुए जवाब दिया, मेरे तो बहुत अच्छे बाल हैं और इसका क्रेडिट सिर्फ मेरे पिता को जाता है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता 70 साल के करीब हैं और उनके सिर पर पूरे बाल हैं. आयुष्मान खुराना ने मेगास्टार रजनीकांत का उदाहरण भी दिया. रजनीकांत रीयल लाइफ में अपने गंजेपन को छुपाते नहीं हैं. आयुष्मान ने कहा कि ये पूरा आत्मविश्वास पर निर्भर करता है. अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपको कोई नहीं रोक सकता.
इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने स्पॉटबॉय को बताया कि मेरे व्हाट्सऐप ग्रुप में करीब 40 प्रतिशत लोग कम होते बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और इसमें शर्मिंदा होने जैसा कुछ नहीं है. फिल्म बाला में उनकी को-स्टार यामी गौतम ने कहा कि कुछ लोग तो गंजे होकर और भी ज्यादा स्मार्ट लगते हैं.