scorecardresearch
 

बाला फिल्म की शूटिंग शुरू, यामी-भूमि संग कानपुर पहुंचे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने बाला फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. शूट के लिए वे यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना (फोटो: इंस्टाग्राम)
आयुष्मान खुराना (फोटो: इंस्टाग्राम)

इन दिनों आयुष्मान खुराना के पास कई प्रोजेक्टस हैं. वे एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं. आयुष्मान ने बाला फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. शूट के लिए वे यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर पहुंच चुके हैं.  इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कार चलाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, बाला की नई शुरुआत.  इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनका बैक साइड नजर आ रहा है. उनका चेहरा नहीं दिख रहा है और उनकी टी शर्ट पर लिखा है, अब कानपुर में.

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया था, 'हम कई टॉपिक और इश्यूज पर फिल्में बना चुके हैं. यह देशभर के पुरुषों के लिए सबसे रिलेटेबल टॉपिक है, शायद दुनिया भी इससे जूझ रही है. शुक्र है कि मुझे अच्छे बाल मिले हैं. लेकिन मेरे ज्यादातर दोस्त 30 की उम्र शुरू होते ही बालों की समस्या से ग्रस्त हैं. मुझे पता है कि यह एक गंभीर समस्या है.

Advertisement

बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान एक गंजे शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट, भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. फिल्म में भूमि एक स्मॉल टाउन लड़की का रोल प्ले करेंगी जिसे सांवले रंग के कारण समाज में एक अलग नजर से देखा जाता है. इसके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा जैसे एक्टर नजर आएंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले आयुष्मान आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. आर्टिकल 15 अगले महीने 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ड्रीम गर्ल में आयुष्मान एक बार फिर अपने नए अवतार से लोगों को चौंका देंगे.

Advertisement
Advertisement