करीब सात साल के गैप के बाद शेखर कपूर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उनकी ख्वाहिश थी कि अपनी कमबैक फिल्म 'पानी' में वह लीड रोल के लिए एमा वॉट्सन या फिर जेनिफर लॉरेंस को अप्रोच करें. लेकिन निर्माता आदित्य चोपड़ा भारतीय चेहरे को कास्ट करने पर अड़े रहे. लिहाजा अब सुशांत राजपूत की ऑन सक्रीन पार्टनर के नाम पर मुहर लग चुका है. यह नाम है आएशा कपूर.
आएशा कपूर वही बाला हैं जिन्होंने फिल्म 'ब्लैक' में रानी मुखर्जी के किरदार मिशेल मैकनेली का बचपन निभाया था. इसके अलावा आएशा पीयूष पांडेय की फिल्म 'सिकंदर' में भी काम कर चुकी हैं.