scorecardresearch
 

सेक्स अपील के अलावा भी दर्शकों को काफी कुछ दिखेगाः सोफी चौधरी

झलक दिखला जा का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. इसमें तेरह सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एक सेलिब्रिटी हॉट ऐंड सेक्सी सोफी चौधरी भी हैं. पेश है उनसे खास बातचीत.

Advertisement
X
सोफी चौधरी
सोफी चौधरी

झलक दिखला जा का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. इसमें तेरह सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एक सेलिब्रिटी हॉट ऐंड सेक्सी सोफी चौधरी भी हैं. अपनी सेक्स अपील की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सोफी का दावा है कि वे अपने डांस मूव और मेहनत के दम पर इस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के जरिये ऑडियंस का दिल जीतने की कोशिश करेंगीः

आप झलक में कैसे?
मझे पहले भी कई बार झलक का ऑफर आया था. लेकिन हमेशा किसी न किसी वजह से मैं कर नहीं पाती थी. मैं यही कहना चाहतीं हूं कि मैंने नहीं बल्कि झलक ने मुझे चुना है.

आप मल्टीटैलेंटड हैं, सिंगिंग, फिल्मों से लेकर डांसिंग तक, इतना कैसे कर लेती है?
मुझे चुनौतियां पसंद है. डांसिग का शौक है लेकिन कभी सीखा नहीं है. लेकिन जब कुछ अलग करने का मौका मिलता है, तो मैं उस चुनौती को हाथ में लेती हूं.

आप बाकी के 12 सेलिब्रिटी में से किससे खुद को खतरा मानती हैं?
अबी तो कुछ नहीं कह सकते. सब कमाल-धमाल हैं. वैसे भी इस बार का झलक दिखला जा पहले से एकदम अलग है. इसमें अधिकतर टीवी सीरियल्स के स्टार हैं. घर-घर पहचाने नाम. इसलिए अभी कुछ नहीं सकते.

Advertisement

आपने टीवी पर आने का फैसला कैसे किया?
मेरे करियर की शुरुआत ही टीवी से हुई है. मैं 16 साल की उम्र में यूके एक टीवी चैनल पर फिल्मी गानों का शो करती थी, जो काफी पॉपुलर था. उसके बाद भारत बतौर सिंगर और वीजे आ गई और फिर मेरी कहानी सबके सामने है. इस बीच मैंने फिल्में भी की. टीवी के कई ऑफर आए लेकिन उस तरह की चीजें हो नहीं रही थीं, जैसी मैं करना चाहती थी.

आपकी सेक्सी और ग्लैमरस अपील बाकी सब पर भारी पड़ेगा?
ऐसा नहीं है. यह सही है कि लोग मेरी मल्टीटैलेंटेड पर्सनेलिटी की वजह से लोगों मुझे जानते हैं. लेकिन यहां बाकी लोग भी कम नहीं है. दर्शकों को यहां मेरी सेक्स अपील से आगे भी लोगों को काफी कुछ देखने को मिले. हो सकता है यहां मेरी कॉमिक टाइमिंग भी देखने को मिले.

आप काफी समय से कई तरह की चोटों की शिकार हैं, फिर झलक दिखला जा तो और भी मुश्किल होता है?
सही कहा आपने. मुझे स्लिप डिस्क भी हो चुकी है और एक हफ्ता गुजरा चुका है डांस करते हुए अब तक काफी टूट-फूट चुकी हूं. डांस में जो मेरे पार्टनर हैं, उन्होंने कहा था कि काफी चोटें आएंगी और ऐसा हो भी चुका है. लेकिन अब वो कहते हैं चोट आई है तो मैं कहती हूं कुछ नहीं है.

Advertisement

फिल्मों और गायकी के बारे में क्या कर रही हैं?
अभी सिर्फ झलका दिखला जा. एक महीने में मेरा नया गाना आ रहा है. बाकी सब डांस के बाद...

Advertisement
Advertisement