scorecardresearch
 

पानीपत के सेट पर आशा भोसले ने किया ये काम, दंग रह गए डायरेक्टर आशुतोष

पानीपत की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर लेजेंड्री आशा भोसले पहुंचीं और उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन किया. आशुतोष ने कहा कि आशा के पास फिल्म निर्देशन करने की भी बेहतरीन कला है.

Advertisement
X
आशुतोष गोवारिकर और आशा भोसले (फोटोः इंस्टाग्राम)
आशुतोष गोवारिकर और आशा भोसले (फोटोः इंस्टाग्राम)

इन दिनों आशुतोष गोवारिकर पानीपत फिल्म की शूंटिग कर रहे हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त, मोहनीश बहल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर लेजेंड्री आशा भोसले पहुंचीं और उन्होंने ऐसा काम किया जिससे डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर दंग रह गए. दरअसल, आशा ने फिल्म का डायरेक्शन किया. आशुतोष ने कहा कि आशा के पास फिल्म निर्देशन करने की भी बेहतरीन कला है.  

इन दिनों फिल्म को महाराष्ट्र के कर्जत में शूट किया जा रहा है. इस दौरान आशा ने फिल्म सेट पर पहुंची और वहां पर उन्होेंने फिल्म के कास्ट और क्रू से मुलाकात की. उन्होंने सभी के साथ खूब बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के एक सीन का निर्देशन भी किया. आशा के इस हुनर को देख आशुतोष सोच में पड़ गए. आशुतोष ने कहा, ''आशाजी ने हमारे फिल्म के सेट पर आई थीं. इससे हमें बहुत अच्छा लगा.''

Advertisement

View this post on Instagram

legendary @asha.bhosle on the sets of #Panipat #ashutoshgowariker @padminikolhapure

A post shared by Sunita Gowariker (@sunita.gowariker) on

View this post on Instagram

Look who we had on set! @boswellglenn stunt co ordinator bringing memories for us from #mohenjodaro arina shoot with @hrithikroshan. So happy to be together again 🤗 Just to share @boswellglenn has worked with @peterjackson905 on The Hobbit and all Matrix fans he is the one responsible for all those amazing stunts😀 #panipat #ashutoshgowariker @agppl @visionworldfilm @boswellglenn @vishwang_gowariker @arjunkapoor @kritisanon @duttsanjay

A post shared by Sunita Gowariker (@sunita.gowariker) on

View this post on Instagram

Shot at close range!!! Remembering #jaipur #location #panipat @agppl @visionworldfilm

A post shared by Sunita Gowariker (@sunita.gowariker) on

''वो अपने साथ इतनी ऊर्जा लेकर आईं कि सेट पर चारों तरफ खुशियां फैल गई. इस दौरान उन्होंने फिल्म के एक सीन को शूट किया जो  मोहनीश बहन और पद्मिनी कोल्हापुरी पर फिल्माया जा रहा था. उनके इस हुनर को देखकर मैं मान गया कि उनके अंदर भी एक डायरेक्टर है.''

बता दें कि पानीपत फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 1971 में पानीपत में लड़ी गई थी. यह फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी. आशुतोष गोवारिकर ने इससे पहले मोहनजोदाड़ो फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें ऋतिक रोशन ने मुख्य किरदार निभाया था लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई.

Advertisement
Advertisement