{mosimage}अपनी बेबो यानी करीना कपूर आजकल कुछ ऐसी हीरोइनों से घिर गई हैं जिनकी वे कभी खिल्ली उड़ाया करती थीं. मगर अब उन पर पलटवार हो रहा है.
बचाव में नहीं आए सैफ
इनमें नंबर वन हैं बिपाशा बसु, जिन्हें रेस-2 फिल्म में हटाकर करीना को हीरोइन बनाया गया. उनकी दुश्मन नंबर-2 दीपिका पादुकोण उनके प्रेमी सैफ की होम प्रोडक्शन फिल्म लव आजकल की हीरोइन हैं. दुश्मन नंबर 3 हैं कैटरीना , जिन्होंने कमबख्त इश्क के बाद ताना मारा कि टांगें दिखाने से कामयाबी नहीं मिलती और दुश्मन नंबर 4 प्रियंका चोपड़ा, जो करीना की दोस्त से दुश्मन बन चुकी है. अब चौराहे पर खड़ी करीना इन
वीरांगनाओं के तानों के बाणों को झेल रही हैं और कोई बचाने नहीं आ रहा. सैफ भी नहीं.