अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' का एक भव्य सेट मुंबई की फिल्मसिटी में तैयार किया गया है. इस सेट की लागत लगभग 80 लाख रुपये बतायी जा रही है.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक फिल्म जज्बा में 'बॉम्बे हाई कोर्ट' का एक अहम सीन है जिसके लिए बिल्कुल असली दिखने वाला सेट मुंबई के फिल्मसिटी में लगाया गया है. अखबार से बात करते हुए फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नदीम शाह ने कहा, 'फिल्म का ये हिस्सा काफी अहम है, और इसी कारण से हमने इसको असली दिखाने के लिए इतना भव्य सेट बनाया है, इसको तैयार करने में लगभग 4 महीने का वक्त लगा है.'
इस नए सेट पर फिल्म की शूटिंग 19 जून से शुरू होगी. फिल्म 'जज्बा ' में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान अहम किरदार में हैं.
फिल्म 'जज्बा' को संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 9 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी.