scorecardresearch
 

मां को याद कर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, लिखा स्पेशल पोस्ट

अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन 2012 में हुआ था. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. वो निर्देशक बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं. बोनी कपूर ने बाद में एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी की थी.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

आज एक्टर अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का जन्मदिन है. मोना कपूर के निधन को तो कई साल हो चले हैं लेकिन उनकी यादें अर्जुन कपूर के दिल में आज भी ताजा है. अर्जुन ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कि वो अपनी मां के कितने करीब थे, अब उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात को फिर बताया है.

अर्जुन ने लिखा मां के लिए इमोशनल पोस्ट

अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना कपूर की याद में एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. उनको बर्थडे विश करते हुए अर्जुन लिखते हैं- 'हैपी बर्थडे मां लव यू. मैं उम्मीद करता हूं आप जहां भी होंगी खुश होंगी, मुस्कुरा रही होंगी. ये तस्वीर आपके आखिरी बर्थडे की है जब हम साथ थे. मुझे उम्मीद थी हम आगे भी साथ रहते लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अगर मैं ये कहूं कि मैं आपको हमेशा याद करता रहता हूं तो ये गलत होगा लेकिन करता जरूर हूं. मैंने 25 साल की उम्र में आपको खो दिया था लेकिन मैं फिर भी स्ट्रॉन्ग रहा क्योंकि ये समाज हमसे ऐसी ही उम्मीद रखता है. लेकिन मैं फिर भी हर समय स्ट्रॉन्ग नहीं रह पाता हूं. मैं आज भी आपको अपनी  छोटी-छोटी परेशानियां बताकर परेशान करता हूं. आपको फिर से हैप्पी बर्थडे मॉम, काश हमने और समय साथ बिताया होता.'

Advertisement

 मलाइका अरोड़ा नहीं पहली बार इनके साथ ब्लाइंड डेट पर गए अर्जुन कपूर

View this post on Instagram

Happy birthday Mom Love You. I hope ur smiling right now whenever you are... this picture was the last birthday we had together & I just assumed we would have many more... it’s selfish to say I miss you all the time but I really do ya... I try & be strong cause that’s the way society expected me to be at the age of 25 when I lost you forever... they all expect u to figure it all out with ur life taken away from you I was supposed to sorted & what not... but I’m not strong enough on most days... I just ride it out... anyway as usual I sit and complain & trouble u with my non sense... happy birthday Mom wish we had more time together.... PS - @anshulakapoor s started @fankindofficial & she’s kicking ass just like you did....

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन कपूर के इस इमोशनल पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों के भी कई रिएक्शन आए. एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने लिखा ' वो आज जरूर खुश होंगी और मुस्कुरा भी रही होंगी. वो आज काफी गर्व महसूस कर रही होंगी.'

Advertisement

वैसे अर्जुन कपूर से पहले उनकी बहन अंशुला कपूर ने भी अपनी मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था. उन्होंने अपनी मां के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी. अर्जुन की ही तरह अंशुला भी वो पोस्ट लिखते समय काफी भावुक नजर आई थीं.

बहन जाह्नवी संग कैसा है बॉन्ड, मलाइका संग कब होगी शादी, अर्जुन कपूर ने दिया जवाब

View this post on Instagram

Miss you Ma. All I have is our memories together, but some days I wish you and I had more pictures together too. A visual catalogue of your smile, the love in your eyes. An image of you hugging me extra hard like you always did. Maya Angelou said it best “In all the world, there is no heart for me like yours.” Because there really isn’t Ma. Could really use one of your special smiles today.. #AlwaysAndForever

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

कैंसर से पीड़ित थी अर्जुन की मां

याद दिला दें,अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन साल 2012 में हुआ था. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. वो निर्देशक बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं. बोनी कपूर ने बाद में एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी की थी.

Advertisement

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में पीरियड ड्रामा पानीपत में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अर्जुन की अदाकारी काफी सराही गई थी.

Advertisement
Advertisement