अर्जुन कपूर की औरंगजेब गुड़गांव के रियल एस्टेट कारोबार पर आधारित फिल्म है. गुड़गांव के बैकग्राउंड पर आधारित यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी.
खास बात यह है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ दिन अर्जुन और पूरी टीम गुड़गांव में ही गुजारेगी. अर्जुन न सिर्फ वहां रहेंगे बल्कि वहां के लाइफस्टाइल को भी अपनाएंगे.
वे फिल्में देखने से लेकर वहां के डिस्को तक में जाएंगे और वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे. निर्माताओं के हिसाब से, ये फिल्म को प्रमोट करने का एक अनोखा तरीका है.
औरंगजेब में दिखाया गया है कि ताकत और अपराध कितनी तेजी से गुड़गांव जैसे उपनगरीय शहर में पांव पसारते जा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अतुल सभरवाल हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल में है जबकि साशा आगा, ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और पृथ्वीराज मेन रोल में हैं. दिल्ली के खूब फिल्मों में नजर आने के बाद अब लगता है बारी गुड़गांव की है.