इन दिनों दिल्ली में निर्देशक आर.बाल्की की आने वाली फिल्म 'की एंड का' की
शूटिंग चल रही है, जिसमें अर्जुन हाउस हसबैंड के रोल में हैं. उनके साथ फिल्म में लीड रोल में करीना कपूर खान हैं.
अपने रोल की डिमांड के अनुसार, अर्जुन ने फिल्म के ज्यादातर सीन किचन में शूट किए हैं. ऐसे में उनको शूटिंग के साथ ही अपना पसंदीदा खाना बनाने का मौका भी मिल गया. तभी तो एक सीन की शूटिंग के दौरान फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर की फरमाइश पर उन्होंने सेट पर मौजूद फिल्म की पूरी यूनिट को अपने हाथों से ऑमलेट बनाकर खिलाया.
अब इस ऑमलेट के स्वाद के बारे में तो हम आपको कुछ बता नहीं सकते लेकिन फिल्म में उनको खाना बनाते देखना शायद मजेदार ही रहेगा !