scorecardresearch
 

शादी से पहले आशियाने की तैयारी, अर्जुन-मलाइका ने खरीदा नया फ्लैट?

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के शादी करने की अफवाहें खूब फैल रही हैं. करीबी सूत्रों से पता चला है कि इस जोड़ी ने साथ में एक फ्लैट भी खरीद लिया है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ( इंडिया टुडे)
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ( इंडिया टुडे)

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच रिलेशनशिप इन दिनों चर्चा में है. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाता है. हाल ही में दोनों को करण जौहर के साथ डिनर पर क्लिक किया गया. दोनों के शादी करने की भी अफवाहें खूब तेजी से फैल रही हैं. इसके साथ ताजा रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस जोड़ी ने साथ में एक फ्लैट भी खरीद लिया है.

दोनों के करीबी सूत्रों से पता चला है कि दोनों ने साथ मिलकर लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के पास एक फ्लैट खरीदा है. दोनों यहां पर साथ रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जल्द ही दोनों के शादी करने की अफवाहें चल रही हैं. दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बार में खुलकर कभी बात नहीं की है.

हालांकि अर्जुन ने कॉफी विद करण 6 में पहली बार अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है. जब अर्जुन से पूछा गया क्या वे सिंगल हैं? जवाब में अर्जुन ने कहा, 'नहीं मैं अब सिंगल नहीं हूं.'  

Advertisement

आजकल अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनका लुक काफी अलग होगा और इसे सीक्रेट रखा जा रहा है. तभी तो आजकल वे मीडिया के सामने अपना चहरा छिपा के आ रहे हैं. अर्जुन को गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शुक्रवार को शामिल होना था. उन्हें एक सेशन के दौरान अपने पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी को ज्वाइन करना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.

इसका खुलासा खुद बोनी कपूर ने किया. बोनी ने बताया कि इस इवेंट में अर्जुन को भी शामिल होना था, लेकिन वे अपनी नई फिल्म में रखे गए लुक के जगजाहिर हो जाने के भय से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बोनी ने बताया अर्जुन तभी इसी लुक को सामने लाएंगे, जब उनके निर्माता चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement