अनुष्का शर्मा नेशनल लॉकडाउन के चलते घर पर ही हैं और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रख रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के चलते तनाव में चल रहे लोगों को सपोर्ट करते हुए कहा था कि लॉकडाउन कोई प्रतियोगिता नहीं है और इस महामारी के बीच लोगों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले अपने डॉग ब्रूनो के मरने पर इमोशनल नोट भी शेयर किया था. अनुष्का ने एक बार इंस्टाग्राम स्टोरी के सहारे लोगों से रिक्वेस्ट की है कि इस महामारी में उन्हें अपने पालतू जानवरों को नहीं छोड़ना चाहिए.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक महिला और एक शख्स की तस्वीर थी जो तमाम परेशानियों के बावजूद पालतू जानवरों को साथ ले जा रहे थे. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ये माइग्रेंट वर्कर्स अपने सामान और पालतू जानवरों के साथ कठिन परिस्थिति में मुंबई नासिक हाईवे पर चल रहे हैं. तो अगली बार जब आप अपने पालतू जानवर जिसे आप अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं, उसे आप छोड़ने का मन बना रहे हैं तो इस तस्वीर को याद कर लेना. अनुष्का ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए हार्ट रिएक्ट दिया.
View this post on Instagram
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं अनुष्का
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा एमेजॉन की वेबसीरीज पाताललोक को लेकर भी चर्चा में है. दरअसल इस शो को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और हाल ही में इस शो का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, गुल पनाग जैसे कई सशक्त एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये वेबसीरीज 15 मई को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी. इसके अलावा अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में भी काम कर रही हैं.