scorecardresearch
 

अनुष्का ने रिलीज किया PK का चौथा पोस्टर

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पीके' का चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है . इस पोस्टर में आमिर नहीं, अनुष्का शर्मा ट्रांजिस्टर के साथ नजर आ रही हैं.  इसके बारे  अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा भी है, गुरुवार को मुंबई में फिल्म के पोस्टर के लॉन्च से पहले अनुष्का ने मीडिया से मुलाकात की.

Advertisement
X
anushka sharma
anushka sharma

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पीके' का चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है . इस पोस्टर में आमिर नहीं, अनुष्का शर्मा ट्रांजिस्टर के साथ नजर आ रही हैं.  इसके बारे  अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा भी है, गुरुवार को मुंबई में फिल्म के पोस्टर के लॉन्च से पहले अनुष्का ने मीडिया से मुलाकात की.

   " mce_src="  " alt=" ">

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान अनुष्का ने विग पहना हुआ था. 'पीके' में भी वह यही विग लगाए नजर आ रही हैं. इस साल अनुष्का की 'पीके' के बाद फिल्म 'दिल धड़कने दो' और फिर अनुराग कश्यप की डायरेक्शन में 'बॉम्बे वेलवेट' आने वाली है. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement