आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पीके' का चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है . इस पोस्टर में आमिर नहीं, अनुष्का शर्मा ट्रांजिस्टर के साथ नजर आ रही हैं. इसके बारे अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा भी है, गुरुवार को मुंबई में फिल्म के पोस्टर के लॉन्च से पहले अनुष्का ने मीडिया से मुलाकात की.
“@aamir_khan: Babaaaal machney wala hai!!! Jaggu bhi humre jaise tiranjister pahan kar poster ma? Babaaaaal machney wala hai !!!”
— ANUSHKA SHARMA (@AnushkaSharma) October 16, 2014
लॉन्चिंग इवेंट के दौरान अनुष्का ने विग पहना हुआ था. 'पीके' में भी वह यही विग लगाए नजर आ रही हैं. इस साल अनुष्का की 'पीके' के बाद फिल्म 'दिल धड़कने दो' और फिर अनुराग कश्यप की डायरेक्शन में 'बॉम्बे वेलवेट' आने वाली है.

Babaaaal machney wala hai!!! Jaggu bhi humre jaise tiranjister pahan kar poster ma? Babaaaaal machney wala hai !!!
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 16, 2014