नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध के देशभर में प्रदर्शन तो हो ही रहे हैं साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सीएए-एनआरसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है जिनमें सबसे मुखर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को कहा जा सकता है. अनुराग पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया से गायब थे लेकिन जामिया में पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना के बाद वे वापस सोशल मीडिया पर वापस लौट आए थे और उसके बाद से ही मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेर रहे हैं. वे कुछ समय पहले मुंबई में हुए प्रोटेस्ट्स में भी शामिल हुए थे और उन्होंने एक बार फिर मुंबई के एक प्रोटेस्ट से अपनी बात रखी है.
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर 'मुंबई बाग' में भी महिलाएं सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. अनुराग इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए और उन्होंने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, आज मैं मुंबई बाग गया था. नावापाड़ा में शाहीनबाग की तरह ही बहुत सारी माएँ, बहनें, औरतें बैठी हैं अपने हक की संवैधानिक लड़ाई लड़ने. आइए उनके साथ खड़ा हो के उनका हौंसला बढ़ाएँ. उन्हें वहाँ से हटाने की बात हो रही है. चलिए उनका साथ दें. वही उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि ये संघर्ष लंबा है. ये सरकार उम्मीद कर रही है कि आप उम्मीद खो दें लेकिन आपको उम्मीद नहीं खोनी है. हमारी ये लड़ाई अहिंसात्मक तरीके से ही लड़ी जाएगी.
आज मैं मुंबईबाग गया था। Navapada में शाहीनबाग़ की तरह ही बहुत सारी माएँ , बहनें , औरतें बैठी हैं अपने हक़ की समवैधानिक लड़ाई लड़ने । आइए उनके साथ खड़ा हो के उनका हौंसला बढ़ाएँ। उन्हें वहाँ से हटाने की बात हो रही है । चलिए उनका साथ दें। https://t.co/a2sdyL2Eka
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 5, 2020
वही एक फैन ने एक ट्वीट में ये भी कहा कि स्थानीय लीडर्स इस प्रोटेस्ट को खत्म करने के लिए काफी दबाव बना रहे हैं लेकिन मैं अनुराग कश्यप की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुंबई बाग की महिलाओं को विषम परिस्थितियों में आकर सपोर्ट किया है. मुंबई बाग की लोकेशन मोरलैंड रोड, अरेबिया होटल, मुंबई सेंट्रल के पास है.
पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार को घेर रहे हैं अनुराग
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से सीएए-एनआरसी का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं और वे सीएए कानून के खिलाफ मुंबई में प्रोटेस्ट में भी नजर आए थे. जामिया में कुछ समय पहले पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के बाद वे सोशल मीडिया पर वापस लौट आए थे और उसके बाद से ही वे मोदी सरकार को लगातार कई मुद्दों पर घेर रहे हैं.