कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने एक टीवी पत्रकार से इंडिगो एयरलाइन्स में कुछ तीखे सवाल पूछे थे वही इस पत्रकार ने कुणाल को पूरी तरह से इग्नोर किया था. कुणाल के इस व्यवहार को जहां कई लोगों ने गलत बताया वही कई लोग उनके पक्ष में भी दिखे और दावा किया कि इस टीवी पत्रकार के चैनल के रिपोर्टर इससे पहले कुछ हस्तियों के साथ ऐसा व्यवहार कर चुके हैं. हालांकि इस बीच इंडिगो, एयर इंडिया समेत चार एयरलाइन्स ने उन पर प्रतिबंध लगाया है. इस मामले में मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इंडिगो एयरलाइन्स ना इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.
अनुराग बोले, सरकार बुली करने की कोशिश कर रही है
अनुराग कश्यप एक फिल्म फेस्टिवल को ओपन करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने टेलीग्राफ के साथ बातचीत में कहा था, 'मैं सुबह 4 बजे उठ जाऊंगा लेकिन इंडिगो एयरलाइन्स में यात्रा नहीं करुंगा.' उन्होंने ऐसा ही किया और सुबह चार बजे उठकर उन्होंने विस्तारा फ्लाइट से यात्रा की. अनुराग ने कहा था, 'जिस हिसाब से हालात हो रहे थे, उसके चलते ही मैंने ये फैसला लिया है. बात ये है कि एक मिनिस्टर कहता है कि कुणाल कामरा को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा नहीं करने दिया जाएगा और वे बाकी एयरलाइन्स को भी ऐसा करने का मैसेज देते है.
उन्होंने आगे कहा कि एयरलाइन्स सरकार को रिझाने की कोशिश कर रही है. आप कल्पना कर सकते हैं कि सरकार बुली है और हर कोई सरकार से डर रहा है. ऐसा माहौल हो गया है. बिना किसी आधिकारिक ऑर्डर, बिना किसी तहकीकात के, वे कामरा पर बैन लगा रहे हैं. उन्होंने पायलट्स से बात करना तक जरुरी नहीं समझा. ये अहंकार है. सरकार द्वारा कामरा को बुली किया जा रहा है. मैं तब तक उन चार एयरलाइन्स का इस्तेमाल नहीं करुंगा जब तक कुणाल कामरा पर से बैन नहीं हटता है.No @IndiGo6E .. on @airvistara .. in solidarity with @kunalkamra88 pic.twitter.com/HagCufQf34
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 3, 2020
View this post on Instagram
कई बॉलीवुड सितारों ने इस मामले में दी है प्रतिक्रिया
अनुराग कश्यप के अलावा इस घटना पर हंसल मेहता, स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, विजय वर्मा, रवीना टंडन जैसे सितारों ने भी अपनी ओपिनियन सोशल मीडिया पर रखी है. वही अनुभव सिन्हा ने भी इस मामले में अपना ओपिनियन देते हुए कहा था कि साधारण परिस्थितियों में कुणाल ने जो किया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन ये साधारण समय नहीं है. ये वो समय है जब एक यूनियन मिनिस्टर सभी एयरलाइन्स को ये निर्देश देता है कि एक कॉमेडियन को बैन कर देना चाहिए.
Genuinely asking in light of this... a flight was held up and an elected representative said “first class is my right”.
Was she put on any no-fly list for causing a delay? We’re co-passengers who asked her persistent questions banned ? Does ANYONE have more info? https://t.co/kbEB2XgzEa pic.twitter.com/uXhbBZXzsC
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 29, 2020
वही ऋचा चड्ढा ने सरकार की हिप्पोक्रेसी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था और पूछा था कि एक बीजेपी नेता फ्लाइट में कहती हैं कि फर्स्ट क्लास मेरा हक है और फ्लाइट को 45 मिनट की दिक्कत होती है लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. इस मामले में कुणाल कामरा ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वे रोहित वेमूला को लेकर की गई आपत्तिजनक जर्नलिज्म के चलते इस टीवी पत्रकार से बात करना चाहते थे और उन्होंने बिना किसी को परेशान किए इस पत्रकार से जवाब मांगने की कोशिश की थी.