हाल ही में भारत के जाने माने ज्योतिषी बेजन दारूवाला का निधन हो गया. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे. ऐसे में लोगों ने बेजन के जाने पर शोक जताया था. अब एक्टर अनुपम खेर ने बेजन संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बेजन दारूवाला, अनुपम खेर को ढेरों दुआएं दे रहे हैं. इसमें वे अनुपम को ये भी बता रहे हैं कि वे अनुपम से प्यार करते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मैं ज्योतिषी बेजन दारूवाला से 1983 में मिला था. उनके व्यक्तित्व और उनके श्री गणेशाय नमः बोलने के तरीके से मैं बहुत खुश हुआ था. उनकी सकारात्मक ऊर्जा बहुत तेज थी. हम एक दूसरे से जुड़े थे. एक दूसरे से वीडियो मेसेज पर बातचीत करते थे. उन्होंने ये वीडियो मुझे 30 अप्रैल को भेजा था. आपको याद करूंगा मेरे दोस्त.#ShriGaneshayNamah.'
I met astrologer #BejanDaruwalla in 1983. Was fascinated by his persona & his chanting of #ShriGaneshayNamah. He had infectious positive energy. We kept in touch. We loved exchanging video messages. He sent me this video on 30th April. Will miss you my friend! #ShriGaneshayNamah pic.twitter.com/ENmb4bq4MA
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 30, 2020
कोरोना की वजह से गई जान
बता दें कि मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह गुजरात के गांधीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षण के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनकी मौत के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी दुख जताया. बेजन दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को मुंबई में हुआ था. अपनी सटीक भविष्यवाणी का नमूना कई बार पेश करने वाले बेजन दारूवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते थे.
बॉडी शेमिंग के लिए फैशन लेबल ने एक्ट्रेस मानवी गागरू से मांगी माफी
कोरोना के बीच सोनू सूद की मदद से फिदा हुईं शिल्पा और कुबरा, जमकर की तारीफ
बेजन ने की थी संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी
बेजन दारूवाला की कई भविष्यवाणी लोगों को आज भी याद हैं. संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी भी बेजन दारूवाला ने ही की थी. इसके अलावा राजनीति से जुड़ी कई सटीक भविष्यवाणियों के लिए उनका जिक्र किया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के उद्भव की भविष्यवाणी भी बेजन दारूवाला ने ही की थी.