scorecardresearch
 

अनुपम खेर ने साझा की कव‍िता, कहा- इंसान में बस इतना ही फर्क...

अनुपम के इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने भी थंब्स अप इमोजी पोस्ट कर अपनी सहमत‍ि जताई है. वहीं फैंस ने उनकी इस कव‍िता की तारीफ में कहा शानदार, अब तक की सबसे खूबसूरत पंक्त‍ियां.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

अनुपम खेर के पर‍िवार में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एक्टर एक बार फिर अपनी खूबसूरत और प्रेरणादायक पोस्ट्स के साथ हाजिर हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अनुपम ने एक सुंदर कव‍िता साझा की है. इसमें उन्होंने इंसानों में फर्क को खूबसूरती से पेश किया है. उनके इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने रिएक्ट किया है.

वीड‍ियो में अनुपम इंसानों में फर्क को बयां करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसे हैं कव‍िता के बोल- 'फर्क सिर्फ इतना है...सभी इंसान हैं मगर फर्क सिर्फ इतना है...कुछ जख्म देते हैं और कुछ जख्म भरते हैं...हमसफर सभी हैं मगर फर्क सिर्फ इतना है...कुछ साथ चलते हैं कुछ साथ छोड़ देते हैं...प्यार सभी करते हैं...मगर फर्क सिर्फ इतना है कुछ जान देते हैं कुछ जान लेते हैं...दोस्ती सभी करते हैं...मगर फर्क सिर्फ इतना है कुछ दोस्ती निभाते हैं कुछ दोस्ती आजमाते हैं...'वीड‍ियो के अंत में वे लोगों से पूछ भी रहे हैं कि उन्होंने सही कहा या नहीं.

Advertisement

View this post on Instagram

The only difference there is.. फ़र्क सिर्फ़ इतना है .... :)

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

नीतू कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

उनके इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने भी थंब्स अप इमोजी पोस्ट कर अपनी सहमत‍ि जताई है. वहीं फैंस ने उनकी इस कव‍िता की तारीफ की है. एक फैन ने कहा-मुझे आपका एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज पसंद आया. एक और यूजर ने लिखा- शानदार...अब तक की सबसे खूबसूरत पंक्त‍ियां...लव यू अनुपम खेर जी. कुछ अन्य फैंस ने भी अनुपम के इस पोस्ट की प्रशंसा की है.

क्या नागिन 5 में नजर आने वाले हैं कुंडली भाग्य फेम धीरज कपूर? ऐसी है चर्चा

तापसी पन्नू को राष्ट्रपति बना देखना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर जताई इच्छा

बता दें कुछ दिनों पहले अनुपम की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे. इसके बाद अनुपम ने सोशल मीड‍िया पर लगातार अपने पर‍िवार का हेल्थ अपडेट फैंस संग साझा किया. अब उनकी मां कोरोना को मात देकर अस्पताल से वापस लौट आई हैं. ऐसे में अनुपम भी अपनी आम दिनचर्या में वापसी कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement