scorecardresearch
 

अनुपम खेर की फैमिली हुई अस्पताल से डिस्चार्ज, 9 दिन पहले निकले कोरोना पॉजिटिव

अनुपम खेर ने कहा, मेरी मां कोकिला बेन अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा हर मेडिकल पैरामीटर्स के हिसाब से स्वस्थ घोषित कर दी गई है. वे अब होम क्वरानटीन में रहेंगी. आप सुरक्षित रहिए और कोरोना के मरीजों और परिवारों के साथ इमोशनल दूरी बिल्कुल मत बनाइए.

Advertisement
X
अनुपम खेर, अपने भाई राजू खेर और मां दुलारी के साथ
अनुपम खेर, अपने भाई राजू खेर और मां दुलारी के साथ

अनुपम खेर के परिवार को लेकर एक पॉजिटिव अपडेट आया है. अनुपम ने कहा कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू खेर, उनकी भाभी रीमा और भतीजी वृंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब वे घर पर आइसोलेशन में रहेंगे. बता दें कि अनुपम खेर का पूरा परिवार मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के चलते भर्ती हुआ था. 12 जुलाई को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी. अनुपम ने अब इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया है.

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के सहारे जहां हेल्थ कर्मचारियों को शुक्रिया अदा किया है वही सोशल डिस्टैंसिंग की बात भी कही है लेकिन इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि लोगों को कोरोना के मरीजों के साथ इमोशनल दूरी नहीं बनानी चाहिए.

Advertisement

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी मां कोकिला बेन अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा हर मेडिकल पैरामीटर्स के हिसाब से स्वस्थ घोषित कर दी गई है. वे अब होम क्वरानटीन में रहेंगी. आप सुरक्षित रहिए और कोरोना के मरीजों और परिवारों के साथ इमोशनल दूरी बिल्कुल मत बनाइए. बीएमसी के अधिकारी और डॉक्टर्स सही मायने में हीरो हैं.

उन्होंने अपने बाकी परिवार के स्वस्थ होने की जानकारी भी दी और उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में साथ निभाने के लिए अपने फैंस और शुभचिंतकों को शुक्रिया अदा किया. अनुपम खेर के इस वीडियो पर ट्विंकल खन्ना ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ये जानकर खुशी हुई कि हमारी प्यारी दुलारी अब बेहतर महसूस कर रही हैं.

View this post on Instagram

Mom is better than before. So are Raju, Reema and Vrinda. God is kind!! 🙏😍 #JaiShriRam #Mother #Dulari #OldPic @rajukherofficial @kherreema @vrindakher

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अमिताभ के परिवार के कई सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि अनुपम के परिवार के अलावा अमिताभ बच्चन की फैमिली भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अमिताभ और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे वही ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को होम-आइसोलेशन में रखा गया था. 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फैंस बच्चन फैमिली के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं. वही जया बच्चन कोरोना नेगेटिव हैं.

Advertisement
Advertisement