scorecardresearch
 

हॉलीवुड स्टार एन हैथवे दूसरी बार बनेंगी मां, इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

एन हैथवे ने साल 2012 में एडम शुलमन से शादी रचाई थी. इस कपल का एक तीन साल का बेटा भी है जिसका नाम जोनाथन रोज़बैंक्स शुलमन है.

Advertisement
X
एन हैथवे
एन हैथवे

हॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस एन हैथवे प्रेग्नेन्ट हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के सहारे इसे अपने फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और इस तस्वीर के साथ एक जरूरी कैप्शन भी पोस्ट किया. उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ये किसी फिल्म के लिए नहीं है. जोक्स से इतर जो महिलाएं भी बांझपन की समस्या से गुजर रही हैं, कृप्या उन्हें मैं बता दूं कि मेरे लिए भी ये आसान नहीं रहा है. आप लोगों को भरपूर प्यार भेज रही हूं.

हैथवे की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी जिनमें लिली आल्डरिज़, लॉरा ब्राउन, लायना साद, कैटी कोरिक, केली ऑक्सफोर्ड जैसे सेलेब्स शामिल थे. एन के फैन्स भी इस न्यूज के बाद काफी उत्साहित दिखे.

View this post on Instagram

It’s not for a movie...⁣⁣ #2⁣ ⁣All kidding aside, for everyone going through infertility and conception hell, please know it was not a straight line to either of my pregnancies. Sending you extra love 💕

Advertisement

A post shared by Anne Hathaway (@annehathaway) on

जहां कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, वही कई लोगों ने बांझपन के गंभीर मुद्दे को उठाने के लिए भी उन्हें धन्यवाद किया. गौरतलब है कि एन हैथवे ने साल 2012 में एडम शुलमन से शादी रचाई थी. इस कपल का एक तीन साल का बेटा भी है जिसका नाम जोनाथन रोज़बैंक्स शुलमन है. अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने बढ़ते वजन के बारे में बात की थी. उन्होंने तीन साल पहले किए गए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि लोगों को अपने आप से प्यार करना चाहिए.

एक्ट्रेस ने लिखा था कि प्रेग्नेन्सी के बाद बढ़ते वजन को लेकर महिलाओं को शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. उन्हें तब भी शर्मिंदा नहीं होना चाहिए जब उनका वजन घटने में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा हो. शरीर में बदलाव होते हैं. शरीर सिकुड़ते हैं और उभरते भी है. आप जैसे भी हैं, उसे लेकर खुश रहें और हमेशा बेहतर होने के प्रयास करते रहें. वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हैथवे इस समय 1990 की फिल्म दि विचेस के रीमेक में दिखाई देंगी. ये फिल्म रोएल्ड डाह्ल के उपन्यास पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement