scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच पार्टी कर रही थीं अनीता राज? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

नेशनल लॉकडाउन के बीच खबर है कि बीते दौर की अदाकारा अनीता राज ने अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाली हिल में स्थित उनके घर पर कुछ लोग पार्टी करने पहुंचे थे और उनके पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी थी.

Advertisement
X
सलमान खान के साथ अनीता राज सोर्स इंस्टाग्राम
सलमान खान के साथ अनीता राज सोर्स इंस्टाग्राम

बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस अनीता राज अनचाहे कारणों से चर्चा में हैं. नेशनल लॉकडाउन के बीच खबर है कि उन्होंने अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाली हिल में स्थित उनके घर पर कुछ लोग पार्टी करने पहुंचे थे और उनके पड़ोसियों ने पुलिस को बता दिया था.

एक सोर्स ने मिड डे को बताया कि जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो सोसाइटी में बाहरी लोगों का आना बंद करा दिया गया था. यही कारण है कि जब अनीता के घर कई लोग पहुंचे तो उनके पड़ोसियों को काफी हैरानी हुई. सोमवार को जब पड़ोसियों को पता चला कि अनीता अपने गेस्ट्स को एंटरटेन कर रही हैं तो उन्होंने स्थानीय पुलिस वालों को जानकारी दी.

सोर्स ने ये भी कहा कि 'पुलिस के आने के बाद अनीता और उनके पति सिक्योरिटी गार्ड पर काफी गुस्सा करने लगे और वे जानना चाहते थे कि आखिर किसने पुलिस को उनके घर पहुंचे लोगों के बारे में जानकारी दी थी.'

Advertisement

View this post on Instagram

All about last nite celebration 🌹💃 begins Happiness flowing, Romance in the air @sonaakshiraaj @nikhilmerani @yasminkarachiwala @gesumalik @supersonik2020 #wedding #party #friends #blessings #bride #groom #champagne #gratitude #nammyohorengekyo🙏🏻🙏🏻

A post shared by Anita Raaj (@anitaraaj) on

अनीता ने कहा, ऐसे दौर में पार्टी नहीं कर सकती

वही अनीता राज ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि 'मेरे पति एक डॉक्टर हैं, उनके एक दोस्त मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर आए थे. उनकी पत्नी भी असिस्ट करने के लिए पहुंची थीं. जब पुलिस वालों ने हमारे घर स्थिति को देखा और जब उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ गलत शिकायत हुई है तो पुलिस वालों ने हमसे माफी मांगी और वे तुरंत चले गए. एक ऐसे दौर में जब कोरोना महामारी देश भर में है, मैं पार्टी होस्ट करने का काम नहीं कर सकती हूं.'

Advertisement
Advertisement