scorecardresearch
 

61 साल की उम्र में भी नौजवानों की तरह दौड़ते हैं अनिल कपूर, Video

अनिल कपूर तीन दशक से बॉलीवुड फिल्मों में अभ‍िनय कर रहे हैं. उनकी फिटनेस आज भी चुस्त-दुरुस्त है. देखें उनका एक हालिया वीडियो.

Advertisement
X
अन‍िल कपूर (Still from video)
अन‍िल कपूर (Still from video)

अनिल कपूर की उम्र 61 साल है, लेकिन वे अपने लुक और फिटनेस के मामले में आज के युवाओं को मात देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आए उनके एक वीडियो से ये बात साबित होती है. इसमें अनिल कपूर फर्राटेदार दौड़ रहे हैं.

अनिल कपूर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्सरसाइज करने की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फील्ड पर दौड़ लगाने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे पूरे दमखम से रनिंग कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

View this post on Instagram

There was a time, not too long back, when I couldn't even walk without wincing because of my injury. It's been a long road to recovery for me, but now I finally feel like I've got my stride back! This sprint feels like an achievement and my own small victory! #backtosprinting #unstoppable #mondaymotivation @marcyogimead

Advertisement

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

अनिल कपूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''एक समय था, जब मैं अपनी चोट के कारण ठीक से चल भी नहीं पाता था. मुझे रिकवर होने में काफी लंबा समय लग गया, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मैंने वापसी कर ली है. यह मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है और मेरी एक छोटी जीत है.''

अनिल कपूर अपने को फिट और एनर्जेटिक रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पसीना बहाते हुए दिखे थे.

Advertisement
Advertisement