अनिल कपूर की उम्र 61 साल है, लेकिन वे अपने लुक और फिटनेस के मामले में आज के युवाओं को मात देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आए उनके एक वीडियो से ये बात साबित होती है. इसमें अनिल कपूर फर्राटेदार दौड़ रहे हैं.
अनिल कपूर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्सरसाइज करने की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फील्ड पर दौड़ लगाने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे पूरे दमखम से रनिंग कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
Advertisement
अनिल कपूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''एक समय था, जब मैं अपनी चोट के कारण ठीक से चल भी नहीं पाता था. मुझे रिकवर होने में काफी लंबा समय लग गया, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मैंने वापसी कर ली है. यह मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है और मेरी एक छोटी जीत है.''
अनिल कपूर अपने को फिट और एनर्जेटिक रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पसीना बहाते हुए दिखे थे.