बॉलीवुड सुपर स्टार अनिल कपूर जल्द ही आपको टीवी पर नजर आएंगे. 4 अक्टूबर से कलर्स पर उनका एक सीरियल शुरू होने जा रहा है, जिसमें वह एक जांच एजेंसी के चीफ का किरदार निभाएंगे. इस सीरियल में असल जिन्दगी से जुडी अनोखी घटनाओं को अनिल कपूर 24 घंटो में सुलझाएंगे.
लखनऊ पहुंचे अनिल कपूर ने बताया की इसमें उनका किरदार ऐसा है की वह बहुत गलतियां करते हैं अपने काम में भी और परिवार के प्रति भी, और बाद में अपनी गलतियों को सुधारते भी हैं.
अभिनेता अनिल कपूर पहली बार टेलीविजन पर आ रहे हैं. अपने धारावाहिक के प्रमोशन के लिए अनिल कपूर रविवार को लखनऊ में थे. सीरियल का नाम है 'सफारी स्टॉर्म 24' जो 4 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू हो रहा है. यह शुक्रवार और शनिवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा. अनिल का यह सीरियल सच्ची घटनाओं पर आधारित है और अनिल कपूर इसमें जांच एजेंसी एटीयू के चीफ की भूमिका में नजर आएंगे. इस सीरियल 24 में अनिल कपूर के साथ अनुपम खेर, मंदिरा बेदी, शबाना आजमी भी नजर आएंगे.
अनिल कपूर ने कहा, 'जय सिंह राठोर की 24 घंटे की कहानी है जो एटीयू का एजेंट है. वो इस सिचुएशन में होता है हि काम पर ज्यादा ध्यान दे या परिवार पर, रोज गलतियां करता है.