scorecardresearch
 

दुबई की रहने वाली एंड्रिया डि‍सूजा होंगी 'फॉर एडल्ट्स ओनली' की एक्ट्रेस

फिल्मकार फैजल सैफ को अपनी फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली' के लिए आखिरकार नायिका मिल गई.

Advertisement
X
Andria d'souza
Andria d'souza

फिल्मकार फैजल सैफ को अपनी फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली' के लिए आखिरकार नायिका मिल गई.

उन्होंने दुबई की रहने वाली एंड्रिया डि‍सूजा को अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना है. एंड्रिया इससे पहले फिल्म 'कामसूत्र 3डी' में काम कर चुकी हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं.

एंड्रिया ने बताया, 'सिंगल एक्ट्रेस के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म होगी. यह एक बिंदास किस्म की फिल्म है, लेकिन फिल्म की कहानी में सामाजिक भावनाओं का भी ख्याल रखा जाएगा.' डायमेंशन फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी बनाया जाएगा.

एंड्रिया से यह पूछे जाने पर कि फिल्म के लिए हां कहने के पीछे वजह क्या रही, उन्होंने बताया, 'किम के साथ काम करने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा? इसके अलावा फिल्म की कहानी शानदार है और अमेरिकी कंपनी डायमेंशन फिल्म्स के साथ काम करना मेरा सौभाग्य है.'

Advertisement

दुबई में जन्मी और पली-बढ़ी एंड्रिया ने विज्ञापन की दुनिया से करियर की शुरुआत की थी. 2009 में उन्होंने मिस मैंगलोर दुबई का भी खिताब जीता था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement