हॉलीवुड सुंदरी कैथरीन हेगल का हुस्न उस समय बेपर्दा हो गया जब लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर पर मच रहे शोर की शिकायत करने पुलिस पहुंची.
टीएमजेड के मुताबिक, ‘ग्रेज एनाटोमी’ की अदाकारा के पति और रॉक स्टार जोश केली ने दरवाजा खोजा और बाद में पुलिसवालों से बात करने कैथरीन भी केवल बिकनी पहन पहुंच गईं.
पुलिस के साथ बहस के दौरान अचानक उनक कपड़े खुल गए. हेगल ने बताया, ‘हम दोनों केवल घर के बाहर समय बिता रहे थे. हमने कुछ कोकटेल पी और मैंने आम दिनों के बजाए थोड़ी ज्यादा सेक्सी बिकनी पहनी थी क्योंकि मैं केली से दो हफ्ते बाद मिल रही थी.’