scorecardresearch
 

चंकी ने बनाई अनन्या के लिए डिश, एक्ट्रेस ने बताया पिता को स्पेशल शेफ

अनन्या की मां भावना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनन्या को चंकी पैनकेक सर्व करते हुए नजर आ रहे हैं. भावना ने इस होम मेड ओटमील पैनकेक. इसे स्पेशल शेफ चंकी पांडे ने बनाया है.

Advertisement
X
अनन्या पांडे और चंकी पांडे
अनन्या पांडे और चंकी पांडे

अनन्या पांडे अपनी फैमिली के काफी करीब हैं और वे बता चुकी हैं कि उनका परिवार उनके लिए एक शानदार सपोर्ट सिस्टम है. हाल ही में ऐसा एक बार फिर देखने को मिला जब अनन्या के पिता चंकी पांडे एक्ट्रेस को पैनकेक खिलाते हुए नजर आए. अनन्या की मां भावना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनन्या को चंकी पैनकेक सर्व करते हुए नजर आ रहे हैं. भावना ने इस होम मेड ओटमील पैनकेक. इसे स्पेशल शेफ चंकी पांडे ने बनाया है.

बता दें कि अनन्या और चंकी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. कुछ समय पहले जब अनन्या ने वोग इंडिया यूथ इंफ्लुएंजर अवॉर्ड जीता था तो उनके पिता ने ही अनन्या को ये अवॉर्ड दिया था. इसके अलावा चंकी अक्सर अनन्या के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Sunday Brunch with my women 😍🤩🥂💃

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

जब स्ट्रगल की बात पर ट्रोल हुईं अनन्या

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने कहा था कि उनके पिता को इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है और उन्हें करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर भी नहीं बुलाया गया था जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. चंकी पांडे ने भी अनन्या की चुटकी लेते हुए कहा था कि जब पहली बार अनन्या ट्रोल हुई थीं तो उन्होंने मुझे फोटो में टोनी स्टार्क कह दिया था. इसके बाद उसने एक शो में कॉफी विद करण और मेरे कनेक्शन को लेकर फिर कुछ कह दिया. अनन्या दो बार बुरी तरह ट्रोल हुई हैं और दोनों ही बार उन्होंने मेरा नाम लिया है. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि उन्हें मेरा नाम लेना बंद कर देना चाहिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में दिखाई देंगी. इस फिल्म का नाम खाली पीली है और इस फिल्म को मकबूल खान ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म जून 2020 में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement