एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज कल सांतवे आसमान पर हैं. उन्हें जब से अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. अपने करियर की शुरुआत में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलना अनन्या पांडे के लिए बड़ी बात है. उनके पिता चंकी पांडे को ये खूबसूरत ट्रॉफी कभी नहीं मिल पाई लेकिन उनकी बेटी ने वो कमाल कर दिखाया है.
विनिंग स्पीच भूल गई थीं अनन्या पांडे
जब अनन्या को अवॉर्ड मिल ही गया है, तो उन्होंने इससे जुड़े अपने अनुभव शेयर किए हैं. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया है कि उन्होंने विनिंग स्पीच देने की काफी प्रैक्टिस की थी. वो कहती हैं, 'मैंने विनिंग स्पीच की कितनी बार प्रैक्टिज की थी. लेकिन स्टेज पर पहुंचने के बाद मैं सब कुछ भूल गई. फिल्मफेयर जीतना मेरे लिए बड़ी बात है. मेरी मां तो उस समय मेरे साथ थीं लेकिन पापा नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन घर पहुंचते ही मैंने वो ट्रॉफी उनको दे दी थी'.
View this post on Instagram
याद दिला दें, अनन्या पांडे को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने फिल्म में श्रेया रंधावा का किरदार निभाया था. उन्हें एक्टर टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया गया था. अब वो फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हुई थी, लेकिन अनन्या फिल्मफेयर जैसा बड़ा अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहीं.
ईशान खट्टर के साथ कर रही हैं फिल्म
अनन्या ने इस बात का भी जिक्र किया उनके पिता चंकी पांडे अवॉर्ड मिलने के चलते काफी खुश थे. उन्होंने अनन्या को वो अवार्ड लिविंग रूम में रखने के लिए कहा था जिससे हर कोई अनन्या की उस सफलता पर गर्व महसूस कर सके.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं. फिल्म को इसी साल जून की 12 तारीख को रिलीज करने की तैयारी है.
क्या कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल, एक्टर बोले डेटिंग खूबसूरत अहसास है
डर की यूनिवर्सिटी में होगा रश्मि देसाई का टेस्ट, खतरों के खिलाड़ी में देंगी जोरदार दस्तक