scorecardresearch
 

सोशल मीडिया को क्यों खतरनाक समझती हैं अनन्या बिड़ला? लोगों की दी ये सलाह

सिंगर अनन्या बिड़ला ने इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. अनन्या ने इवेंट में अपनी सिंगगिंग, लव लाइफ, फैशन समेत अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की.

Advertisement
X
अनन्या बिड़ला (Photo: Vikram Sharma)
अनन्या बिड़ला (Photo: Vikram Sharma)

इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में सिंगर अनन्या बिड़ला ने शिरकत की. अनन्या ने इवेंट में अपनी सिंगगिंग, लव लाइफ, फैशन समेत अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की. अनन्या ने मॉड्रेटर सुशांत मेहता से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया किस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

अनन्या बिड़ला ने कहा, 'सोशल मीडिया ने कम्युनिकेशन तो बढ़ाया है लेकिन कनेक्शन कम कर दिए हैं. इसलिए ये बेहद खतरनाक है. हम ये भूल जाते हैं कि लोगों को दिन के आखिर में फेस टू फेस बात करने की जरूरत होती है. हमें फेस टू फेस इंटीमेसी टच की जरूरत होती है.

सोशल मीडिया को क्यों खतरनाक समझती है अनन्या बिड़ला ?

अनन्या बिड़ला ने आगे कहा, 'लोगों के लिए ये जानना जरूरी है, जो मुझे भी लंबे समय के बाद समझ आया कि आप जो इंस्टाग्राम पर देखते हैं वो पूरी सच्चाई नहीं होती है. अनन्या ने कहा कि आप सोशल मीडिया पर पूरी तरह से रियल नहीं रह सकते हैं. अगर मेरा बहुत बुरा दिन गुजरा है और मैं रातभर रो रही हूं तो आप लोगों को सोशल मीडिया पर मेरी रोते हुए वीडियो नहीं मिलेगी. सभी लोग अपनी जिंदगी के बारे में सबकुछ रिवील नहीं करते हैं.'

Advertisement

अनन्या ने ये भी बताया कि अगर आप किसी पॉपुलर पर्सनेलिटी या सेलेब्रिटी की रोते हुए वीडियोज नहीं देखते हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि उनकी लाइफ में वो सब नहीं होता है. इसलिए आपको सोशल मीडिया का प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है. हम लोग ऐसी वीडियोज इसलिए पोस्ट नहीं करते हैं क्योंकि हमारी भी प्राइवेट लाइफ होती है.

अनन्या बिड़ला ने लोगों को क्या सलाह दी?

अनन्या ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर परफेक्ट होने का प्रेशर बिलकुल महसूस नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये एक बड़ा भ्रम हो सकता है. इसलिए मैं सबको ये मैसेज देना चाहती हूं कि ये आपकी मानसिक सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

सेशन के दौरान अनन्या से पूछा गया कि अनन्या बिरला कौन हैं? इसपर अनन्या ने कहा कि वो इस बारे में कैसे बता सकती हैं इसका जवाब उनके बेस्ट फ्रेंड से लेना चाहिए. अनन्या सेशन के दौरान अपने फादर को कॉल करके पूछती हैं कि अनन्या बिड़ला कौन हैं? इस पर उनके फादर कहते हैं कि अनन्या तो अनन्या ही हैं. बहुत ज्यादा टैलेंटेड होने के साथ मल्टी टैलेंटेड और इंडिपेंडेंट भी हैं.

Advertisement
Advertisement