scorecardresearch
 

एमी जैक्सन ने 'हीरोपंती' गर्ल को किया रिप्लेस

हाल ही रिलीज फिल्म 'आई' में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एमी जैक्सन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. बताया जाता है कि एमी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्ल‍िंग' में 'हीरोपंती' गर्ल कृति शैनन को रिप्लेस कर दिया है.

Advertisement
X
एमी जैक्सन की फाइल फोटो
एमी जैक्सन की फाइल फोटो

हाल ही रिलीज फिल्म 'आई' में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एमी जैक्सन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. बताया जाता है कि एमी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्ल‍िंग' में 'हीरोपंती' गर्ल कृति शैनन को रिप्लेस कर दिया है.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, कृति सैनन इन दिनों वरुण धवन के साथ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में बिजी हैं. ऐसे में वह 'सिंह इज ब्ल‍िंग' के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं. जबकि फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा इसे जल्द पूरा करना चाहते हैं. बताया जाता है कि प्रभु ने अब कृति शैनन की जगह एक्ट्रेस एमी जैक्सन को इस रोल के लिए अप्रोच किया है.

खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल के महीने में शुरू होगी. अक्षय अभी फिल्म 'एयरलिफ्ट' भी करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement