भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे सफलता का दूसरा नाम बन गई हैं. सुपरस्टार निरहुआ संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. वे भोजपुरी सिनेमा में 5 सालों से हैं. आज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं. उनके बर्थडे पर हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. आम्रपाली ने 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
सुपरस्टार निरहुआ ने आम्रपाली के साथ की फोटो शेयर की. फोटो में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. निरहुआ, आम्रपाली दुबे को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में निरहुआ ने लिखा- हैपी बर्थडे स्वीटी. बता दें कि दोनों प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
Happy birthday sweetie 😘🎂 @aamrapali1101#dreamgirl#bhojpuriqueen
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. खुदा आपकी सारी दुआओं को कबूल करे. भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी बर्थडे गर्ल संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- आपको मैजिकल बर्थडे की शुभकामनाएं. आपका जन्मदिन कई सारे सरप्राइज से भरा रहे.
View this post on Instagram
बता दें कि जब आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री में आई थीं तो उनका वजन काफी ज्यादा था. मगर बिना जमाने की परवाह के उन्होंने फिल्मों में काम किया और उन्हें काफी पसंद किया गया. हालांकि अब आम्रपाली ने अपना वजन काफी कम कर लिया है. सोशल मीडिया पर वे जिम के दौरान की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
साल 2019 में उनके फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें तो वे निरहुआ चलल लंदन और शेर सिंह जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. निरहुआ चलल लंदन में वे दिनेश लाल यादव के साथ नजर आएंगी तो वहीं शेर सिंह में उनके अपोजिट सुपरस्टार पवन सिंह होंगे.