सन् 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' से टीवी शो में सफल वापसी करने वाले करने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन अब इस रियलिटी शो में फिर लौट रहे हैं.
मेगास्टार ने शाहरुख खान का स्थान लिया है. वह इस शो के चौथे सीजन की मेजबानी करेंगे जो सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा. शाहरुख खान ने तीसरे सीजन की मेजबानी की थी. 67 वर्षीय सीनियर बच्चन ने कहा कि इस शो से एक बार फिर जुड़ना उनके लिए महान सम्मान एवं खुशी की बात है.
‘कंप्यूटरजी’, ‘लॉक किया जाए’ जैसे शब्द उनके दैनिक जीवन के हिस्सा बन गए थे और उन्हें फिर से बालीवुड में लांच करने में मदद मिली थी. उन्होंने स्टार प्लस पर इस शो के दूसरे सीजन की मेजबानी की थी. लेकिन सन् 2006 में जब वह बीमार पड़ गए थे तब चैनल ने शाहरुख खान के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया था.