महानायक अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में स्टूडेंट के तौर पर रोमांस करते नजर आए. असल जिंदगी में भी रोमांस से उनका परिचय तब हुआ, जब वह स्टूडेंट थे. आजतक को दिए गए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कोयल पुरी के पॉपुलर शो 'काउचिंग विद कोयल' के दौरान अमिताभ ने स्कूल के दिनों के अपने रोमांस और बाकी बातों पर खुलकर बात की.
कोयल के यह पूछे जाने पर कि आपने 'कभी कभी', 'संजोग' और 'पा' में स्टूडेंट का रोल अदा किया है. इन किरदारों में आपका पढ़ाई से कम, बल्कि रोमांस से ज्यादा ताल्लुक रहा. क्या असल जिंदगी में भी जब आप स्टूडेंट्स थे, तब रोमांस किया करते थे?
जवाब में अमिताभ ने कहा, 'आप कॉलेज में जवां और आजादहोते हैं..रोमांस शेरवुड स्कूल में शुरू हुआ. हमारे स्कूल के साथ एक सिस्टर स्कूल था, जिसका नाम 'ऑल सेंट्स' था. हमारे स्कूल की बिल्डिंग ऊपर थी हम खेलने के लिए मैदान में जाते थे, जो पहाड़ी से नीचे था. उससे नीचे की ओर टेनिस कोर्ट था और हम बाकी पहाड़ियों पर चढ़ते और 'द वॉल' (दीवार) तक जाते. इसे वॉल कहा जाता था, क्योंकि 'ऑल सेंट्स स्कूल' में एक बड़ी सी दीवार होती थी, जो लड़कियों को उन पर नजर रखने वाले हम जैसे लड़कों से बचाती है थी. स्कूल में वह दीवार सबसे ज्यादा खास थी. क्या तुम दीवार तक गए? इस तरह की बातचीत हुआ करती थी. हम दीवार पर चढ़ जाया करते..उसके बाद दीवार के उस ओर मौजूद किसी भी लड़की से कहते कि क्या तुम फलां लड़की को बुला सकती हो?"
इनपुट: IANS