कोरोना वायरस की महामारी के चलते मजदूरों, गरीबों, वंचित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन के चलते लाखों की तादाद में ये मजदूर हजारों किलोमीटर लंबा सफर तय कर अपनी घर वापसी करना चाहते थे और पिछले कुछ समय में कई त्रासदी भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आई जिसके बाद कई लोगों ने अपने देश के इन नागरिकों के लिए मदद की पहल भी की. इसी तरह कोरोना वॉरियर्स को लेकर भी लोगों में सक्रियता दिखी.
हालांकि इसक बावजूद अब भी एक तबका ऐसा है जिसकी कोई परवाह नहीं कर रहा है. देश के एलजीबीटी समुदाय को भी नेशनल लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म के सहारे इस समुदाय की व्यथा को दिखाने की कोशिश की गई है. अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अमिताभ ने इस शॉर्ट फिल्म को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्त और डायरेक्टर अमित शर्मा ने एलजीबीटी पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है.
View this post on Instagram
कई फिल्मों में काम कर रहे हैं अमिताभ
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा आयुष्मान खुराना भी मुख्य रोल में होंगे. अमिताभ की ये पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
इस फिल्म के अलावा वे नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी काम कर रहे हैं. नागराज फिल्म सैराट से जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ब्रहास्त्र में भी दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय जैसे सितारे नजर आएंगे