scorecardresearch
 

मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन ने किया अग्निपथ कविता को याद,'तू ना झुकेगा कभी'

कई मौके ऐसे भी आते हैं जब अमिताभ बच्चन सिर्फ कविता के जरिए अपनी बात कह जाते हैं. वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कई कविताओं को अपनी पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता दिखा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. वो अपने विचारों के जरिए फैन्स से लगातार रूबरू होते रहते हैं. लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं जब अमिताभ बच्चन सिर्फ कविता के जरिए अपनी बात कह जाते हैं. वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कई कविताओं को अपनी पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता दिखा है.

अमिताभ को आई अग्निपथ कविता याद

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर सभी को एक जरूरी मैसेज दिया है. उनकी पोस्ट लोगों में नया विश्वास पैदा कर रही है और उन्हें मुश्किल समय में हिम्मत बनाए रखने की सीख दे रही है. अमिताभ बच्चन लिखते हैं- सुबहु की खुशी, हमेशा मजबूत रहे, सावधानी बरतें, सब सही हो जाएगा. तू न झुकेगा कभी ; तू न थमेगा कभी ,तू न झुकेगा कभी ; तू न थमेगा कभी ,कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ ,अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.

Advertisement

अब अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने कई खूबसूरत कविताओं की रचना की है. उन्हीं में से एक ये अग्निपथ भी है. ये कविता इतनी लोकेप्रिय है कि इसे बॉलीवुड फिल्म तक में इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में अभी जब देश में कोरोना संकट चल रहा है, कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं और कई इस बीमारी से लड़ रहे हैं. ऐसे में अमिताभ ने इस एक कविता के जरिए सभी को वो संदेश दे दिया है जो बड़े-बड़े लोग नहीं दे पाते. अमिताभ हर किसी से हिम्मत बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Morning happiness .. be strong .. be in precaution .. just be there .. ALL SHALL BE WELL तू न झुकेगा कभी ; तू न थमेगा कभी , कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ , AGNIPATH AGNIPATH AGNIPATH !!!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

चॉकलेट ना खाने का दुख

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड चॉकलेट डे पर भी इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर की थी. उन्होने शायराना अंदाज में अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि अब वे चॉकलेट नहीं खाते हैं. अमिताभ ने लिखा था-जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूँ तरसावैं मन. अमिताभ की वो पोस्ट खूब वायरल रही थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Tomorrow #WorldChocolateDay .. विश्व चाकलेट दिवस आ गया, कहन की करा विमोचन , जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूँ तरसावैं मन ~ ab 🤔🤔

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

नेपोटिज्म पर जॉनी लीवर की बेटी जैमी का बयान, पापा ने कभी मेरे लिए काम नहीं मांगा

टाइगर ने शेयर की शर्टलेस फोटो, अनुपम खेर बोले- हड्डियां निकल आईं, कुछ खाते क्यों नहीं

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था. इसके अलावा वो चेहरे झुंड, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement