टेलीविजन विज्ञापन में कथित तौर पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने की है, उनकी मांग है कि बच्चन के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी आचरण और काला जादू कानून, 2013 के तहत पुलिस मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
बच्चन ने हिंदी फिल्म ‘भूतनाथ’ और उसकी आने वाली सिक्वेल ‘भूतनाथ रिटर्न’ में भूत की भूमिका निभाई है. पाटिल की शिकायत कॉम्प्लान के टेलीविजन विज्ञापन में बच्चन द्वारा के अपने भूत वाले किरदार को दोहराए जाने पर है.
पाटिल का कहना है कि विज्ञापन भूत-प्रेतों को मान्यता दे रहा है और उसे भगाने के लिए जादू की आवश्यकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जब बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया तब उन्हें कोर्ट आना पड़ा. इस पर सुनवाई 18 अप्रैल को मजिस्ट्रेट सीता कुलकर्णी करेंगी.