टीवी का सबसे चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन आज रात सोमवार को रात 9 बजे से शुरू हो गया है. 11वें सीजन की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने एक बेहतरीन कविता के साथ की. इस कविता के साथ ही उन्होंने इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स का हौसला भी बढ़ाया. अमिताभ ने शो के दौरान फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल पूछा जो 2019 में हुई विभिन्न घटनाओं पर आधारित था.
सीजन 11 का पहला फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट गुजरात के एक प्रतियोगी ने जीता. अमिताभ बच्चन के साथ क्विज शो खेलने वाले पहले कंटेस्टेंट अमित रमेशभाई जीवनाणी हैं. वे एक टीचर और पूर्व जिम ट्रेनर रह चुके हैं. वे गुजरात के पातिलाना गांव के हैं. अमित रमेशभाई अपने पिता के साथ रहते हैं और शो पर उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन की एक फिल्म देखकर उनकी जिंदगी में काफी बदलाव भी आया था.
दरअसल अमित रमेशभाई अपने पिता के साथ ही रहते हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं. उन्हें खाना बनाना बोझिल लगता था लेकिन अब उन्हें अब ये अच्छा लगने लगा है क्योंकि उनके पिता उनका खाना काफी इंजॉय करते हैं. अमित ने ये भी कहा कि अमिताभ की फिल्म बागबान को देखने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई थी. इस फिल्म में एक डायलॉग था कि जब माता पिता अपने बच्चों का पहला कदम रखवाने में मदद करते हैं तो क्या बच्चे अपने मां-बाप का आखिरी कदम रखने में मदद नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति में इस बार सवालों में बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार 16 सवाल होंगे और कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ जीत सकता है. इसके अलावा शो में इस्तेमाल होने वाली लाइफलाइन्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार सबसे बड़ा बदलाव शो की ट्यून में किया गया है. इस ट्यून को सैराट और धड़क फिल्म के कम्पोजर अजय-अतुल ने बनाया है.