बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं और उनके फैन्स बाहर मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया या अपने बंगले पर अपने फैन्स से मुलाकात करते रहने वाले अमिताभ भी शायद इस बात से वाकिफ हैं कि उनके फैन्स लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं. शायद इसीलिए अमिताभ ने इस बार ट्वीट करके अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया है.
अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की तस्वीर शेयर की. अमिताभ ने अपनी भावनाओं के सैलाब को महज कुछ शब्दों में समेटते हुए लिखा, "खुशी में, बीमारी में, आप हमारे बहुत करीब और प्यारे रहे हैं, हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन्स आपने हमेशा हमें अपना उदार प्रेम दिया, स्नेहभरी देखभाल और प्रार्थनाएं..."
अपने ट्वीट में आगे अमिताभ ने लिखा, "...हम आप सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हैं. इन हालातों में अस्पताल की प्रोटोकॉल, प्रतिबंध!" अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत हालांकि संतुलित है लेकिन बावजूद इसके फैन्स और फैमिली का परेशान होना लाजमी है.T 3597 - In happy times , in times of illness, you our near and dear, our well wishers, our fans have ever given us unstinting love , affection care and prayer .. we express our bountiful gracious gratitude to you all .. in these circumstances hospital protocol, restrictive !🙏 pic.twitter.com/ksqlHvXfmo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2020
बिग बॉस पर कोरोना का असर, बीमार पड़े तो होना पड़ेगा शो से बाहर
रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
परिवार के कई लोग संक्रमितबता दें कि पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी. इसके कुछ ही वक्त बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना ट्वीट करके दी. इसके बाद आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.