scorecardresearch
 

अमिताभ बच्‍चन की तबीयत खराब, डॉक्‍टरों ने दी बेड रेस्‍ट की सलाह

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है.

Advertisement
X
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. सदी के महानायक अमिताभ ने अपनी सेहत का हाल फेसबुक के जरिए बताया है. बच्‍चन लिखते हैं, 'सिटी स्‍कैन में सब ठीक रहा, लेकिन दर्द अभी बना हुआ है. डॉक्‍टरों ने आराम करने की सलाह दी है.'

71 साल की उम्र में भी फिल्‍मों, विज्ञापनों की शूटिंग में व्‍यस्‍त रहने वाले अमिताभ कहते हैं कि परिस्थितियां मुश्किल भरी हैं जहां डेडलाइंस को ध्‍यान में रखना पड़ता है. उन्‍होंने अपनी सेहत के बारे में अपडेट देने का फैंस से वादा भी किया है.

अमिताभ की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है. सोमवार को सीने में दर्द के बाद मुंबई के एक अस्‍पताल में उनका सीटी स्‍कैन हुआ है. बिग बी को बेड पर पड़े रहना पसंद नहीं है लेकिन सेहत की मजबूरी के चलते वो अपने पोती आराध्‍या के साथ ज्‍यादा वक्‍त बिता रहे हैं. अमिताभ ने ट्वीट किया है, 'आराध्‍या मेरे स्‍टडी रूम में आई है. अब उसके लिए अपना सब काम रोकना पड़ेगा. ...बाद में मिलते हैं.'

अमिताभ गुजरात पर्यटन के अभियान 'खुशबू गुजरात की' के अगले चरण के लिए शूटिंग करने वाले हैं. राज्‍य के चंपानेर-पावागढ़ में इसकी शूटिंग मंगलवार (11 मार्च) से ही शुरू होनी थी लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से बिग बी का शेड्यूल टालना पड़ा है. बिग बी गुजरात पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्‍बेस्डर हैं. अमिताभ की नई फिल्‍म 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' भी आने वाली है. बिग बी 11 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्‍म के प्रमोशन में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement