महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को महिलाओं के लिए विशेष शौचालय बनवाने व बच्चों को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने के लिए आगे आए हैं. अमिताभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सक्रिय समर्थक हैं.
T 1666 - Build that toilet at home, at the village, at the work place .. AND build special ones for the WOMEN ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2014
अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'महिलाओं के लिए घर, गांव और कार्यस्थल पर विशेष शौचालय बनवाएं. बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. उन्हें इस उम्र में जो सिखाया जाएगा, वे उसे आजीवन अपनाएंगे.' महानायक द्वारा स्वच्छता अभियान में सक्रियता दिखाए जाने पर मोदी ने हाल में उनके प्रयासों की तारीफ की थी.
T 1666 - For God's sake do not segregate toilets between the Boss and the worker .. let it be general for all .. it will be healthier !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2014
अमिताभ ने लोगों को सलाह दी कि जो काम किसी और को करने का उपदेश देते हैं, उसे स्वयं करें. उन्होंने ट्विट में लिखा, 'स्वच्छ भारत! आप जो शिक्षा देते हैं, उस पर स्वयं भी अमल करें. पहले स्वयं सफाई करें, तब किसी और इसकी उम्मीद करें. मैं ऐसा करता हूं.'
(इनपुट आईएनएस से)