scorecardresearch
 

महिलाओं के लिए विशेष शौचालय बनवाएं: अमिताभ

महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को महिलाओं के लिए विशेष शौचालय बनवाने व बच्चों को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने के लिए आगे आए हैं. अमिताभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सक्रिय समर्थक हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन
अमिताभ बच्‍चन

महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को महिलाओं के लिए विशेष शौचालय बनवाने व बच्चों को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने के लिए आगे आए हैं. अमिताभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सक्रिय समर्थक हैं.

 

अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'महिलाओं के लिए घर, गांव और कार्यस्थल पर विशेष शौचालय बनवाएं. बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. उन्हें इस उम्र में जो सिखाया जाएगा, वे उसे आजीवन अपनाएंगे.' महानायक द्वारा स्वच्छता अभियान में सक्रियता दिखाए जाने पर मोदी ने हाल में उनके प्रयासों की तारीफ की थी.

 

अमिताभ ने लोगों को सलाह दी कि जो काम किसी और को करने का उपदेश देते हैं, उसे स्वयं करें. उन्होंने ट्विट में लिखा, 'स्वच्छ भारत! आप जो शिक्षा देते हैं, उस पर स्वयं भी अमल करें. पहले स्वयं सफाई करें, तब किसी और इसकी उम्मीद करें. मैं ऐसा करता हूं.'

(इनपुट आईएनएस से)

Advertisement
Advertisement