scorecardresearch
 

कैसे अमिताभ बच्चन ने शूट किया था आनंद में राजेश खन्ना की मौत का सीन?

इस सीन के लिए अमिताभ ने एक्टर डायरेक्टर महमूद से इसके लिए एडवाइज ली. उन दिनों अमिताभ महमूद के ही घर में रहा करते थे. महमूद ने कहा- बस ऐसे सोचो कि राजेश खन्ना मर गए हैं.

Advertisement
X
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर फिल्म आनंद की रिलीज को आज 49 साल हो गए हैं. ये फिल्म अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर हिट थी और आज भी दर्शकों की फेवरेट है. इसी फिल्म ने अमिताभ बच्चन को सही मायने में स्टार बनाया. ये वो फिल्म थी जिसके बाद लोगों ने अमिताभ को पहचानना शुरू कर दिया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी को इस फिल्म में राजेश खन्ना की मौत का सीन करने में मुश्किल आई थी.

राजेश खन्ना के निधन के बाद अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया था कि क्योंकि ये उनके करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी तो अपनी बहुत सीमित एक्टिंग एक्सपीरियंस के चलते वह समझ नहीं पा रहे थे कि राजेश खन्ना के किरदार आनंद के निधन के सीन में वह किस तरह से बर्ताव करें और कैसे उस सीन को हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब ले जाएं.

Advertisement

इसलिए अमिताभ ने एक्टर डायरेक्टर महमूद से इसके लिए एडवाइज ली. उन दिनों अमिताभ महमूद के ही घर में रहा करते थे. महमूद ने कहा- बस ऐसे सोचो कि राजेश खन्ना मर गए हैं. और तुम सब कुछ ठीक से कर लोगे." बच्चन ने उन दिनों को याद करते हुए लिखा कि महमूद न सिर्फ उन्हें एक्टिंग के ट्यूटोरियल दे रहे थे बल्कि वो इस बात का भी अहसास दिला रहे थे कि राजेश खन्ना उस दौर में कितने बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे.

जर्सी के सेट पर बुलेट चलाते दिखे शाहिद, फैंस को याद आया कबीर सिंह

VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

रातों रात स्टार बन गए थे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी. ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजेश खन्ना ने आनंद नाम का किरदार निभाया था जिसे कैंसर है. फिल्म की रिलीज एनिवर्सरी पर अमिताभ ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि किस तरह इस फिल्म की रिलीज के बाद शाम पर लोग उन्हें जानने लगे थे और शाम तक उन्हें देखने के लिए पैट्रोल पंप पर भीड़ लग गई थी.

Advertisement
Advertisement