scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन-जया की शादी के पूरे हुए 47 साल, अभिषेक-श्वेता ने दी बधाई

फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मां एंड पापा. लव यू. वहीं श्वेता ने अमिताभ और श्वेता की अनसीन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी.

Advertisement
X
जया और अमिताभ बच्चन
जया और अमिताभ बच्चन

एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून को अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं. उनके बच्चों अभिषेक और श्वेता ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है. अभिषेक और श्वेता दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर अमिताभ और जय की खूबसूरत की तस्वीरें शेयर की हैं.

अभिषेक-श्वेता ने मां-पापा को विश की एनिवर्सरी

फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मां एंड पापा. लव यू. वहीं श्वेता ने अमिताभ और श्वेता की अनसीन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी. फोटोज में अमिताभ और जया की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. अमिताभ और जया की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पत्नी जया को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है. तस्वीरों के साथ अमिताभ ने अपनी शादी को लेकर एक दिलचस्प वाकया भी शेयर किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Anniversary ♥️

A post shared by S (@shwetabachchan) on

View this post on Instagram

Happy Anniversary Ma and Pa. Love you.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार, सुनाया ब्रेकअप का दर्द

मिलिंद सोमन बोले, शरीर-राष्ट्र को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है 'चीनी बंद'

वर्कफ्रंट पर, अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म गुलाबो सिताबो जल्द ही आ रही है. सिनेमाहॉल्स बंद होने के कारण उनकी फिल्म गुलाबो-सिताबो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर ही रिलीज होगी. फिल्म 12 जून को रिलीज होगी. मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना हैं. अमिताभ और आयुष्मान पहली बार साथ नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा अमिताभ फिल्म चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement