हाल ही में कहो ना प्यार फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर शावर लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर दरअसल उनके लेटेस्ट फोटोशूट में से ली गई है जिसे उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किया है. लेकिन उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यू मिले हैं.
दरअसल तस्वीर शेयर करते हुए अमीषा ने कैप्शन लिखा है Shower like a tockstar और बाद में उन्होंने कैप्शन की गलती को सुधारते हुए एक दूसरा ट्वीट कर लिखा टाइपिंग में गलती टॉकस्टार नहीं 'रॉकस्टार'. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद एक के बाद एक ट्विटर पर यूजर्स ने अमीषा की इस तस्वीर पर कमेंट करना शुरू कर दिया कई लोगों ने इस तस्वीर का मजाक उड़ाया और कुछ को अमीषा का यह नया बोल्ड लुक पसंद आया.
Shower like a tockstar pic.twitter.com/aI70C3IQOo
— ameesha patel (@ameesha_patel) September 25, 2016