scorecardresearch
 

'बाहुबली' की एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स' हुई लॉन्च

'बाहुबली' की सफलता को देखते हुए अमेजन ने इसका एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स' लॉन्च किया है. आप भी जानिए इसमें क्या होगा खास...

Advertisement
X
'बाहुबली' की एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स'
'बाहुबली' की एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स'

अमेजन ने सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' पर आधारित एक नई एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली : द लॉस्ट लीजेंड्स' लॉन्च किया है. यह एस.एस.राजामौली, ग्राफिक इंडिया और आर्का मीडियावर्क्स् के साथ पार्टनरशिप से लॉन्च किया गया है.

डायरेक्टर राजामौली ने कहा, 'जब मैंने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया था उसी समय मैं जान गया कि 'बाहुबली' की दुनिया को एक या दो फिल्मों में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि इसमें बताने के लिए बहुत कुछ है. इसकी कहानी कहने के लिए एनिमेशन एक अच्छा जरिया हो सकता है. हम ग्राफिक इंडिया और अमेजन के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं.'

ग्राफिक इंडिया के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद देवराजन ने कहा कि यह सीरीज राजनीतिक साजिश, विश्वासघात, युद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है. इस सीरीज में महिष्मती राज्य के दो चचेरे भाईयों के सफर और गुप्त रहस्यों को दिखाया जाएगा.

Advertisement

बता दें इसके पहले 'शोले', 'कृष ' और 'पीके ' का एनिमेटेड सीरीज बन चुका है.


Advertisement
Advertisement