साउथ की एक्ट्रेस अमाला पॉल इन दिनों अपनी फिल्म आदाई में अपने बोल्ड किरदार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर में अमाला पॉल का लिप लॉक सीन भी दिखाई दिया. अब अमाला ने किसिंग सीन को लेकर कहा है कि महिलाओं के किस करने में बुराई क्या है.एक बातचीत में अमाला ने एक्स हसबैंड को दूसरी शादी की शुभकामनाएं भी दी.
फिल्म आदाई के ट्रेलर में अमाला को उनके को स्टार राम्या के साथ इंटेंस लिप लॉक करते देखा गया. Deccan Chronicle को दिए एक इंटरव्यू में अमाला ने अपनी फिल्म के वायरल हो रहे बोल्ड सीन के बारें में बात की. अमाला ने कहा, "महिलाओं के किस करने में गलत क्या है? वो शॉट स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, बल्कि उसी समय तय हुआ था. जब आप किसी कैरेक्टर में होते हैं तो आपको खुद को अपने कैरेक्टर को सौंप देना चाहिए."
"यहां कुछ सेक्सशुअल नहीं हैं. सीन के महत्व को समझने के लिए आपको फिल्म देखने होगी. मैंने तो खुद को काफी पावरफुल महसूस किया है. शुरुआत में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस सीन को किस तरह से जस्टिस करूंगी. लेकिन जब मैंने यह किया तो मैं अपनी बॉडी को लेकर पहले से ज्यादा कंफर्टेबल हो गई. मुझे लगा कि अब मैं दुनिया में कोई भी चैलेंज ले सकती हूं."
अमाला ने बताया, "जब मुझे यह फिल्म मिली तो मैंने इसके बारे में अम्मा को बताया तो वो शॉक्ड हो गई थीं. लेकिन जो बात मुझे सबसे अच्छी लगी वो यह है कि उन्होंने एक ऑडियंस की तरह मुझसे बात की. अम्मा ने पूछा, अगर ये सीन स्टोरी की डिमांड है, तो पहले इसके बारे में सोचों और फिर करने के लिए तैयार होना."
बता दें कि अमाला ने इस फिल्म में न्यूड सीन भी शूट किया है, जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है और कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया. हालांकि कई सेलेब्स आगे आए थे और अमाला पॉल के काम की तारीफ की थी. सेलेब्स ने लोगों के रवैये की आलोचना की थी.
एक्स हसबैंड को शादी की शुभकामनाएं
बता दें कि अमाला पॉल ने डायरेक्टर एएल विजय से साल 2014 में शादी की थी. लेकिन मैरिड लाइफ में कई समस्याओं के होने पर दोनों साल 2016 में एक दूसरे से अलग रहने लगे और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. अमाला से तलाक के बाद विजय ने पिछले हफ्ते चेन्नई में दूसरी शादी रचाई है.
एक इंटरव्यू के दौरान जब अमाला से उनके एक्स हसबैंड की शादी पर सवाल हुआ तो एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड को शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक हैप्पी मैरिड लाइफ विश की. अमाला ने कहा, "विजय बहुत ही स्वीट इंसान है. वो बहुत अच्छे हैं. मैं दिल से उन्हें शादी की शुभकामनाएं देती हूं और मैं कामना करती हूं कि कपल के बहुत सारे बच्चे हों."
क्या है अदाई की कहानी?आदाई एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को रत्ना कुमार ने डायरेक्ट किया है और विजी सुब्रमनियन, वी स्टूडियोज के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 1.44 मिनट लंबे टीज़र में एक परेशान मां अपनी गुमशुदा बेटी की शिकायत दर्ज कराने आती है. पुलिस पहले तो महिला की बात पर ध्यान नहीं देती, लेकिन फिर पुलिस तहकीकात शुरू करती है और एक कॉरपोरेट ऑफिस में इस लड़की को नग्न अवस्था में तनाव भरे हालात में पाती है. अमाला पॉल ने इस फिल्म में इसी लड़की का किरदार निभाया है.