अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म टू स्टेट्स के साथ-साथ एक और वजह से सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें काफी समय से उड़ रही हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं और आलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है उससे इन खबरों को फिर से हवा मिल गई है.
Trying to take a selfie during Arjun's interview ! #2states #18thApril pic.twitter.com/DxSgdIinfW
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 30, 2014
ट्विटर पर आलिया भट्ट ने अपनी और अर्जुन कपूर की एक सेल्फी पोस्ट की है. इस पोस्ट के साथ आलिया ने लिखा है 'Trying to take a selfie during Arjun's interview' (अर्जुन के इंटरव्यू के दौरान सेल्फी क्लिक करने की कोशिश). फोटो के कैप्शन में तो ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन इसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं.
चेतन भगत के नॉवेल टू स्टेट्स पर बनी फिल्म में ये दोनों साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. और ये फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.