scorecardresearch
 

क्या संजय दत्त की खराब तबीयत की वजह से देरी से रिलीज हुआ सड़क 2 का ट्रेलर?

मंगलवार को ही अस्पताल से घर आने के बाद संजय दत्त ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था कि कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वे काम से छुट्टी ले रहे हैं. उन्होंने कहा था कि चिंता ना करें और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें, जल्द वे स्वस्थ्य होकर वापस आएंगे.

Advertisement
X
पूजा भट्ट-संजय दत्त-आलिया
पूजा भट्ट-संजय दत्त-आलिया

आलिया भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया. पोस्टर और फिल्म की रिलीज डेट तय होने के बाद कल यानी 11 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, पर ट्रेलर को 12 अगस्त लॉन्च किया गया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय दत्त कि मेडिकल कंडीशन के कारण ट्रेलर की लॉन्चिंग टाल दी गई. बता दें कि ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में हैं. पिछले दिनों पोस्टर लॉन्च हुआ था, साथ ही लंबे समय बाद वे महेश भट्ट डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी अहम रोल में हैं.

Advertisement

मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए संजय दत्त ने ली है छुट्टी

मंगलवार को ही अस्पताल से घर आने के बाद संजय दत्त ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था कि कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वे काम से छुट्टी ले रहे हैं. उन्होंने कहा था कि चिंता ना करें और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें, जल्द वे स्वस्थ्य होकर वापस आएंगे.

किक 2 में सलमान की हीरोइन होंगी जैकलीन, मेकर्स ने एक्ट्रेस को दिया सरप्राइज

सुरभि चंदना ने शुरू की नागिन 5 की शूटिंग, ऐसा होगा शरद मल्होत्रा का रोल

इसी के बाद मंगलवार देर रात खबर आई कि संजय दत्त को कैंसर है. उन्हें लंग कैंसर है. उनका कैंसर तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है. खबरें हैं कि इसके इलाज के लिए वे जल्द ही अमेरिका रवाना हो सकते हैं. वहां उनके कैंसर का इलाज होगा.

Advertisement
Advertisement