scorecardresearch
 

केटी पेरी की वेलकम पार्टी में करण के घर पहुंचे सितारे, सामने आया इंसाइड वीडि‍यो

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर केटी पेरी भारत आई हुई हैं. इस वीकेंड केटी पेरी अपनी साथी सिंगर दुआ लीपा के साथ मिलकर मुंबई में धमाल मचाने वाली हैं. केटी पेरी के स्वागत के लिए करण जौहर ने अपने घर एक ग्रैंड पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के ढेरों सितारे मौजूद थे.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर केटी पेरी भारत आई हुई हैं. इस वीकेंड केटी पेरी अपनी साथी सिंगर दुआ लीपा के साथ मिलकर मुंबई में धमाल मचाने वाली हैं. केटी पेरी के स्वागत के लिए करण जौहर ने अपने घर एक ग्रैंड पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के ढेरों सितारे मौजूद थे.

गुरूवार शाम हुई इस पार्टी में केटी पेरी का स्वागत करने गौरी खान, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, करिश्मा कपूर संग तेलुगू सुपरस्टार विजय देवराकोंडा, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर भी मौजूद थे. इन सभी के अलावा कई और जानी-मानी हस्तियां करण जौहर के घर पहुंची थीं.

View this post on Instagram

#AliaBhatt #KatyPerry #karanjoharparty

A post shared by ᴀ ᴘʀᴏᴜᴅ ᴀʟɪᴀɴᴀᴛᴏʀ 🦋 (@hereforaliaabhatt) on

Advertisement

केटी पेरी के वेलकम में रखी गई इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर मस्ती की. इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और वायरल भी हो रहे हैं. इनमें से एक में आप आलिया भट्ट, विजय देवराकोंडा और करण जौहर को केटी पेरी से बात करते देख सकते हैं.

ये सभी किसी गंभीर विषय के बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो बिना आवाज का है तो अनुमान लगाने के अलावा किसी के पास और कोई ऑप्शन नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आलिया और केटी एक दूसरे से गोवा के बारे में बात कर रहे हैं.

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और विजय देवराकोंडा बात कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ अर्जुन कपूर हैं और वीडियो को जैकलीन फर्नांडिस से बनाया है. आलिया को देखकर लगता है कि वे सेल्फी के बारे में सोच रही थीं और उन्हें नहीं पता था कि असल में वीडियो बनाया जा रहा है. इस वीडियो के बीच में अभिषेक बच्चन भी आकर अर्जुन कपूर को छेड़ रहे हैं.

View this post on Instagram

Alia Bhatt And Other Celebs At The Welcome Party of Katy Perry Hosted By Karan Johar. @aliaabhatt @grish1234 @puneetbsaini @stylebyami @shnoy09 @priyanka.s.borkar Follow me :- @aliaabhattpics ❤️. . . . . Use :- #aliaabhattpics . #aliabhatt #alia #aliabhattfans #aliabhatthottest #aliabhattfc #salmankhan #shahrukhkhan #ranbirkapoor #ranveersingh #shraddhakapoor #sunnyleone #dishapatani #saraalikhan #katrinakaif #kareenakapoor #latestfashion #bollywood #hollywoodunlocked #deepikapadukone #takht #varundhawan #sanjaydutt #sanjubaba #sonakshisinha #sonamkapoor #instagram #sadak2 #kritisanon #instamoment

Advertisement

A post shared by Alia 🌸 FAN PAGE (@aliaabhattpics) on

पार्टी की वीडियो और फोटोज से साफ है कि करण जौहर के घर सभी ने खूब मस्ती की और अपने समय को खुलकर जिया. बता दें कि शनिवार-रविवार को पॉप सिंगर केटी पेरी मुंबई में कॉन्सर्ट करने वाली हैं. इससे पहले केटी पेरी 7 साल पहले भारत आई थीं. इतना ही नहीं केटी पेरी को भारतीय संस्कृति से लगाव है और उन्होंने राजस्थान में कॉमेडियन रसल ब्रांड से शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा समय नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया.

Advertisement
Advertisement